The Haryana
पानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणाहादसा

हरियाणा में ट्रक-कार की टक्कर, 4 दोस्तों की मौत:5वां घायल, मृतकों में 2 चचेरे भाई भी शामिल, हादसे में गाड़ी भी जली

(गौरव धीमान) हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार देर रात एलिवेटेड ब्रिज पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मरने वाले युवक सोनीपत के रहने वाले थे। इनमें 2 चचेरे भाई भी शामिल हैं। शवों को सिविल अस्पताल में पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया है। पांचवें घायल दोस्त का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान रोहित, नितिन, अक्षय, राहुल के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान सौरव के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को हादसे का पता शनिवार सुबह करीब 5 बजे लगा। करीब 6 बजे सिविल अस्पताल में परिजन पहुंचे।

ब्रेजा कार में थे सवार, हादसे के दौरान जली

परिजनों का कहना है कि सोनीपत के गांव कुंडली से रोहित, नितिन और अक्षय समेत सोनीपत के ही गांव जाटी से राहुल और सौरव ब्रेजा कर में सवार होकर शुक्रवार रात को सोनीपत से पानीपत के लिए निकले थे। यह दोस्त टूर एंड ट्रैवल कंपनी का काम करते थे। इसी काम का भुगतान लेने के लिए पानीपत आ रहे थे। जब वे कार लेकर पानीपत के एलिवेटेड पुल पर चढ़े तो उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर एलिवेटेड पुल के डिवाइडर और पोल से टकरा गई। हादसे के दौरान कार में भी आग लग गई। इस दुर्घटना में कुंडली के रोहित, नितिन अक्षय और जाटी गांव के राहुल की मौत हो गई। जबकि जाटी गांव का सौरव गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में रोहित और नितिन चचेरे भाई है।

गाड़ी का शीशा तोड़कर घायलों बाहर निकाला

रिश्तेदार प्रदीप ने बताया कि हम सोनीपत से पानीपत कलेक्शन लेने गए थे। हमारी गाड़ी आगे थी। हमारा ड्राइवर शीशे से देख रहा था कि गाड़ी कितनी पीछे है। जब काफी देर तक हमें पीछे वाली गाड़ी नहीं दिखी तो हमें शक हुआ।इसके बाद हम 300-400 मीटर वापस गए। जहां गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। गाड़ी में आग लगी हुई थी। फिर हमने आग बुझाई। इसके बाद हमने गाड़ी का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।

एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची

गाड़ी में सवार लोग बुरी तरह फंसे हुए थे। एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक को रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, जबकि तीन की पहले ही मौत हो चुकी थी।

Related posts

सिरसल गांव मे ब्राह्मण समाज ने किया भाणा का समर्थन, हर वर्ग से मिल रहा भरपुर सहयोग।

The Haryana

आंगनवाड़ी वर्कर्स को पंचकूला पहुंचने से पहले बरवाला के पास पुलिस ने रोका; वर्करों ने लगाया जाम, पुलिस के उठाने पर धक्का मुक्की

The Haryana

LG दफ्तर ने लिखी चिट्ठी; कहा जेल में जानबूझकर कम कैलोरी वाली डाइट ले रहे सीएम अरविंद केजरीवाल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!