The Haryana
कुरुक्षेत्र समाचारनारनौलवायरलहरियाणा

नारनौल में 5 दुकान और एक घर में चोरी:हजारों की नकदी और कीमती सामान गायब; टूटा मिला ताला

(गौरव धीमान) नारनौल में चोरों ने निजामपुर के देवीलाल चौक से 100 मीटर दूरी पर 5 दुकानों और एक मकान में चोरी की। चोरों ने दुकानों से नगद राशि के साथ दुकानों में रखे अन्य सामान पर भी अपना हाथ साफ किया। शनिवार सुबह जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे तो घटना का पता चला। दुकानदार इसकी जानकारी देने के लिए निजामपुर थाने पहुंचे, मगर पुलिस ने उन्हें 112 पर शिकायत करने के लिए कहा।

दुकानदारों ने 112 पर फोन करके शिकायत की। सूचना मिलने के बाद करीब 10 बजे थाना प्रभारी गोविंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी दुकानदारों से ली। चोरी की इस घटना को लेकर कस्बे के दुकानदारों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष भी देखने को मिला। देवीलाल चौक के नजदीक नारनौल रोड़ और नांगल चौधरी रोड पर घाटाशेर गांव के हवासिंह की चाय की दुकान, निजामपुर से संपत सिंह की जूते चप्पल का खोखा, पवेरा से लीलाराम की सब्जी का खोखा, घाटाशेर से प्रवीण उर्फ बिन्नी की मिठाई का गोदाम और नारनौल रोड पर महावीर टी स्टॉल के साथ किशन शर्मा के घर में चोरी हुई।

चोरों ने महावीर की टी स्टॉल के ताले तोड़कर 1600 रुपए नगद साफ कर ली। चोरों ने नांगल चौधरी रोड पर हवासिंह टी स्टॉल, संपत सिंह के खोखे का चोरों ने ताला तोड़ा, लेकिन वहां उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। लीलाराम के सब्जी के खोखे मे रखे गल्ले से करीब 500 रुपए नगद, प्रवीण के मिठाई वाले के खोखे से दो सिल्वर के टब, तीन ढक्कन और चार ट्रे लेकर चोर फरार हो गए। दुकानदारों का कहना है कि चोर अपने साथ लोहे का रॉड या फिर अन्य लोहे के औजार साथ लेकर आए थे। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस से मांग की कि स्थानीय पुलिस देवीलाल चौक पर तैनात थे, लेकिन उन्हें हटा दिया गया था, जिससे चोरी हुई।

Related posts

बिंद्रा के साथ मनु भाकर की तस्वीर, कोच जसपाल बोले- उनसे अलग होने पर मैं टूट गया था

The Haryana

गणतंत्र दिवस की तैयारी : 22 से 26 तक रहेगा बंद लालकिला, रहेगी तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

The Haryana

अमेरिका में की गई युवक की हत्या पांचवीं कक्षा में चला गया था विदेश भाई के स्टोर में बदमाशों ने मारी गोली

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!