The Haryana
कैथल समाचारवायरलहरियाणाहादसा

हरियाणा में एक साथ जली 8 चिताएं:दशहरे पर किसी के भी घर नहीं जला चूल्हा

(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल में दर्दनाक हादसे में एक परिवार के 8 सदस्यों की मौत से पूरे डीग गांव को झकझोर दिया है। दशहरे पर्व के साथ ही यहां दिवाली की खुशियों को भी ग्रहण लग गया। सुबह जहां पूरे गांव में दशहरे को लेकर उत्साह था, घर-घर पकवान बनने थे, इसके उलट यहां पूरा दिन अधिकतर घरों में चुल्हा तक नहीं जला।

हादसे के बाद पूरे गांव के लोग शोक संतप्त थे। ग्रामीणों ने अपने काम धंधे छोड़ मृतक परिवार के परिजनों का ढांढस बंधाया। सभी ने अपनी दुकान से लेकर अन्य संस्थान तक सभी बंद कर दिए। यहां तक की गांव के मंदिर में भगवान की आरती भी नहीं की गई। हादसे में कार ड्राइवर का तो पूरा परिवार ही खत्म हो गया। उसकी मां, पत्नी व तीन बेटियों की मौत हुई है। मृतकों में 5 लड़कियां व 3 महिलाएं हैं। इनमें ड्राइवर कर्मजीत की पत्नी दर्शना, मां चमेली देवी, बेटियां फिजा, वंदना व कोमल शामिल हैं।

श्मशान घाट में उमड़ा पूरा गांव

शनिवार शाम को गांव में एक साथ 7 चिता जली तो पूरा गांव ही रुआंसा हो उठा। हर घर से लोग मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी ने भी हादसे पर शोक जताया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुंडरी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सतपाल जाम्बा सहित अन्य पार्टियों के कई नेता गांव में पहुंचे।

यहां विधायक सतपाल ने मृतकों की अर्थियों को अपना कंधा दिया। वहीं कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने इस हादसे पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कठवाड़ से जानकारी ली और उन्हें पीड़ित परिवार की मदद की जा सके, इसके लिए गांव में भेजा।

एक माह पहले खरीदी थी कार

डीग गांव के कर्मजीत उर्फ काला ने करीब एक महीने पहले ही ऑल्टो कार खरीदी थी। वह दशहरे के दिन परिवार को लेकर गुहणा गांव के रविदास मंदिर में पूजा करने जा रहा था। रास्ते में मुंदड़ी गांव के पास परिजनों से भरी कार सिरसा ब्रांच नहर में समा गई। पूरा परिवार मौत के आगोश में समा गया। वहीं कुछ लोगों का कहना है की कार पांच सीटर थी, उसमे 9 सदस्य बैठे थे।

जागा विभाग: तीव्र मोड़ पर लगाए जाएंगे क्रैश बैरियर

मुंदरी नहर पर दर्दनाक हादसे के बाद अब लोक निर्माण विभाग (PWD) भी जागा है। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने उस तीव्र मोड पर क्रैश बैरियर लगाने की बात कही है। विभाग के अधीक्षक अभियंता जसवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने पुंडरी से कैथल आने वाले रोड पर पुल के पास सांकेतिक बोर्ड लगाए हुए हैं। इसके साथ ही पुल के पास ही स्पीड ब्रेकर बनाए हुए हैं, फिर भी जो आज यह घटना हुई है, इसको लेकर वह अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण करेंगे।

बता दें कि सिरसा ब्रांच नहर के पास बना तीव्र मोड़ हादसों का कारण है। पहले भी इसी नहर में कई हादसे हो चुके हैं। क्योंकि पिछले साल भी एक कार सवार चालक की नहर में कार गिरने से मौत हुई थी। यहां पर संबंधित विभाग ने न तो रिटर्निंग वॉल लगाई है और न ही ग्रिल लगाई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण बद इंतजाम लोगों की जिंदगी लील रही हैं। अब विभाग का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से जो भी व्यवस्था यहां की जानी होगी, उसको जनहित में किया जाएगा।

Related posts

कैथल के सुभाष नगर के डिपो में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी ;424 किलो गेहूं कम मिली

The Haryana

गुहला -चीका मे पंजाब रोडवेज की बस ने दो मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर ; एक की मौत हो गई

The Haryana

राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने जानी कागज बनाने की प्रक्रिया कैथल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!