The Haryana
कैथल समाचारगुरुग्राम समाचारजींद समाचारझज्जर समाचारराजनीतिरेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारवायरलहरियाणा

4 नवंबर को रेवाड़ी की सेना भर्ती:भिवानी के भीम स्टेडियम में होगा फिजिकल टेस्ट; परीक्षा पास करने वालों के प्रवेश पत्र जारी

गौरव धीमान) हरियाणा के रेवाड़ी जिले की सेना भर्ती को लेकर सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अग्निवीर भर्ती योजना के तहत आयोजित ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले रेवाड़ी जिले के अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया

भर्ती रैली का आयोजन भिवानी के भीम स्टेडियम में 4 से 14 नवंबर तक होगा। युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप्स करने होंगे, 9 फीट डिच को पार करना होगा, जिग-जैग बैलेंस करना होगा। 4 नवंबर को अग्निवीर टेक्निकल में रेवाड़ी के तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

अगले दिन होगा मेडिकल

5 नवंबर को अग्निवीर ओए/एसकेटी और अग्निवीर ट्रेडमैन के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 6 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी में रेवाड़ी के तहसील बावल, डहीना, नाहड़ और पाल्हावास के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 8 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला की तहसील कोसली के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 9 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला रेवाड़ी के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 10 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी रेवाड़ी के तहसील धारूहेड़ा और मनेठी के अभ्यर्थी भाग लेंगे। जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे उन अभ्यर्थियों का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा। अभ्यर्थियों को यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है, तो भर्ती कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

चुनाव से पहले निकाला फ्लेग मार्च, शांतिपूर्ण चुनाव करवाना पुलिस का पहला लक्ष्य-एसपी मक़सूद अहमद

The Haryana

यूपी BJP में खटपट पर अब फैसला झटपट! CM योगी का दिल्ली आना क्यों खास

The Haryana

राजौंद में 14 विकास कार्य कराए जाएंगे नगर पालिका ने इस कार्य के लिए दो करोड़ 10 लाख रुपए की राशि जारी की

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!