(गौरव धीमान) हरियाणा के जिला सिरसा के खंड डबवाली के गांव मौजगढ़ में सोमवार सुबह मसीतां रोड पर धान के खेत में जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पीआईए लिखा हुआ था
जानकारी के अनुसार मसीतां रोड पर जमींदार बूटा सिंह के खेत में धान के बीच एक सफेद रंग का पाकिस्तानी गुब्बारा पड़ा हुआ दिखाई दिया। जैसे ही किसान खेत की तरफ जा रहा था, तो उसे बहुत बड़ी चीज दिखाई दी। जैसे ही उसने पास जाकर देखा, तो सफेद रंग का पाकिस्तानी गुब्बारा था। जिस पर पीआईए लिखा हुआ था। उसने बिना किसी देरी के इसकी सूचना अन्य लोगों को दी।
पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर
देखते ही देखते लोगों में भारी हड़कंप मच गया। गांव से भारी संख्या में लोग खेत में पाकिस्तानी गुब्बारे को देखने के लिए पहुंच गए है। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और उसने पाकिस्तानी गुब्बारे की हर एंगल से जांच पड़ताल बड़ी गहनता के साथ शुरू कर दी है। पुलिस के उच्चाधिकारी खेत में पहुंचकर पाकिस्तानी पीआईए लिखे गुब्बारे की गहनता से जांच कर रहे गौरतलब है कि इससे कुछ माह पहले गांव लोहगढ़ के खेतों में भी इस तरह का जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था।