हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से जारी ग्रुप C और D में 56 और 57 ग्रुप का फेक रिजल्ट वायरल हो रहा है। वायरल पीडीएफ में HSSC की तरफ से 269 पेज का रिजल्ट दिखाया गया है। रिजल्ट में युवाओं को शॉर्ट लिस्ट दिखाया गया है। दोनों ग्रुप के लिए 17 और 18 अगस्त को परीक्षाएं हुई थीं।
वायरल रिजल्ट पर HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि कमीशन की तरफ से कोई भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जो लोग रिजल्ट का फेक मैसेज वायरल कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उधर, विधानसभा चुनाव से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया था कि सरकार बनते ही 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।