The Haryana
कुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचुनाव 2024जींद समाचारभिवानी समाचारयमुनानगर समाचारराजनीतिवायरलहरियाणा

हरियाणा में महिला कर्मचारियों को दिवाली तोहफा:400 से 750 रुपए तक बढ़ा मानदेय; अगस्त महीने से होगा लागू

(गौरव धीमान) हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। इनके मासिक मानदेय में 400 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा स्वीकृति देने के बाद विभाग ने सोमवार को इसका लेटर जारी किया। अब 10 वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी वर्कर को 14 हजार 750 रुपए, 10 वर्ष से कम अनुभव पर 13250 रुपए और सहायक को 7900 रुपए मानदेय मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की ओर से सोमवार को सभी जिला अधिकारियों को लेटर जारी किया गया। पत्र में कहा गया है कि इनको बढ़े हुए वेतनमान का लाभ अगस्त 2024 से मिलेगा। इसके साथ ही हरियाणा आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों को सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला राज्य बन गया है।

मानदेय बढ़ाने को लेकर लेटर जारी...

पहले वर्करों को इतना मिलता था मानदेय

अभी तक 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय 14 हजार रुपए था। अब इनको 750 रुपए बढ़ा कर 14750 रुपए दिए जाएंगे। 10 साल तक के अनुभव वाली आंगनबाड़ी वर्करों और मिनी-आंगनबाड़ी वर्करों को अभी 12 हजार 500 रुपए मिल रहे थे। अब इनको हर महीने 13250 रुपए मिलेंगे। सहायिकाओं को 7500 की जगह 7900 रुपए मिलेंगे।

9 अगस्त को CM ने किया था ऐलान

जानकारी अनुसार प्रदेश की 23 हजार 486 आंगनबाड़ी वर्कर्स, 489 मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स और 21 हजार 732 सहायिकाओं को इसका लाभ होगा। विभाग के निदेशक की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि मुख्यमंत्री की ओर से 9 अगस्त को आंगनबाड़ी वर्करों व सहायकों का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया गया था। इसे मंजूरी के लिए हरियाणा वित्त विभाग को भेजा गया था। अब वहां से इसकी परमिशन मिल गई है। वेतन बढ़ोतरी का लाभ 16 अगस्त 2024 से मिलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 10 दिन की ले सकती हैं छुट्टी करीब 2 महीने पहले पानीपत में नायब सैनी ने मानदेय बढ़ाने की घोषणा के साथ आंगनबाड़ी को साल में 300 दिन खोलने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी आंगनवाड़ी वर्कर बीच में छुट्टी लेना चाहे तो वह रोटेशन के आधार पर 10 दिन की छुट्टी ले सकती है।

कार्यवाहक CM ने कहा था कि आंगनबाड़ियों के रखरखाव के लिए साल में 3000 रुपए भी दिए जाएंगे। जिसमें से एक-एक हजार रुपए के दो कूपन होंगे ताकि बच्चों के लिए सामान खरीदा जा सके और 1000 उनके खाते में आएंगे।

राज्य में प्रदर्शन कर चुकीं आंगनबाड़ी वर्कर हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर कर चुकीं हैं। उनकी मांगों में हर वर्ष सितंबर में मंहगाई भत्ता देने की मांग प्रमुख है। इसके अलावा उनकी मांग है कि वर्ष 2202-2023 का भत्ता जल्दी लागू करवाया जाए। हेल्परों के प्रमोशन को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए। हेल्परों के लिए गर्मी-सर्दी की छुट्टियां लागू की जाएं। सुरक्षा भी प्रदान की जाए। खाली पड़े पदों पर हेल्पर व वर्करों की भर्ती की जाए।

मैन्यू के हिसाब से हर महीने राशन भेजा जाए व ईंधन का बकाया दिया जाए। रुका हुआ वेतन, भवनों का किराया, नेट पैक, स्टेशनरी, आदि डेली नीड की वस्तुएं दी जाएं। रिटायरमेंट पर 5 लाख की राशि दी जाए। पेंशन की भी मांग वर्कर कर रही हैं।

Related posts

कैथल में लड़कियों का होने जा रहा है कबड्डी का महाकुंभ स्टार कबड्डी लीग सीजन 3 का आयोजन 29 से, तीन दिनों तक कैथल में पहुंचेंगे नामी कलाकार

The Haryana

भाजपा नेता डॉ. अशोक तंवर:कहा- कांग्रेस खुद ही आपसी झगड़े में उलझी; मतदान तिथि को आगे बढ़ाने की मांग

The Haryana

बकाया ब्याज माफी के लिए महिलाओं के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू, 31 दिसंबर 2022 तक लिया जा सकता है योजना का लाभ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!