The Haryana
कैथल समाचारक्राइमनई दिल्लीमुंबईवायरलहरियाणा

हथियार सप्लायर जीशान पर कैथल में 2 केस:जेल में शूटर गुरमेल ने बनाया था गुरु; जमानत के बाद दोनों गए थे मुंबई

मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी हत्या की हत्या में शामिल शूटर गुरमेल का हथियार सप्लायर जीशान अख्तर से लिंक सामने आया है। जीशान अख्तर पर हरियाणा के कैथल जिले के कलायत थाने में हथियार सप्लाई करने के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद वह 15 महीने कैथल जेल में रहा और यहीं उसकी मुलाकात शूटर गुरमेल से हुई। जेल में रहते हुए गुरमेल ने उसे अपना गुरु बना लिया था। अब गुरु-चेले दोनों के नाम ही बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आए हैं।

जानकारी के अनुसार कैथल सीआईए पुलिस कलायत के एक व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में 21 अगस्त 2022 को जीशान को पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई थी। यह लगभग 10 महीने तक शूटर गुरमेल के साथ कैथल जेल की स्पेशल सेल में रहा। यहां पर दोनों की गहरी दोस्ती हो गई। कलायत में हथियार सप्लायर पर दो मामले दर्ज थे और उनमें कोर्ट से जमानत हो गई थी। इसके बाद कपूरथला पुलिस 17 नवम्बर 2023 को जीशान को वापस लेकर गई थी।

पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि गुरमेल जीशान अख्तर को अपना गुरु मानता था। छह महीने पहले ही अख्तर जेल से बाहर आया था। इसके बाद गुरमेल की भी जमानत हो गई और वह अख्तर के साथ मुंबई चला गया था। अब दोनों के नाम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आए हैं।

पता चला है कि जीशान अख्तर जब कैथल जेल में बंद था, तब इसके पिता मोहम्मद जमील व भाई इससे मुलाकात करने आते थे। जीशान को जब कैथल सीआईए प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई थी, तब इस पर हत्या, डकैती व आर्म्स एक्ट के कुल 5 मुकदमे दर्ज थे। इसके बाद हत्या के प्रयास में शूटरों को हथियार उपलब्ध करने के दो मामलों में संलिप्त पाया गया, जो कैथल के कलायत थाने में दर्ज हैं। ये दोनों मामले अभी कोर्ट में विचाराधीन हैं। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक कुल 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इनमें गुरमेल, धर्मराज, शिव कुमार, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और प्रवीण लोनकर के नाम हैं। मुंबई पुलिस द्वारा धर्मराज, गुरमेल और प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

रोहतक में युवक पर जानलेवा हमला- मैच खेल रहा था; क्रिकेट किट को हथियार बनाकर 4 लड़कों ने किया हमला, सभी आरोपी फरार

The Haryana

हरियाणा के पूर्व मंत्री बबली BJP में शामिल, JJP के बागी MLA, कांग्रेस ने टिकट नहीं दी

The Haryana

फतेहाबाद में महिला-युवकों में कहासुनी- बाइक पर सवार तीनों पर रैश ड्राइविंग का आरोप; बस स्टैंड पुलिस चौकी में दोनों पक्षों से पूछताछ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!