(गौरव धीमान) हरियाणा में करनाल के निगदू थाना के एक गांव से एक विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता हो गई। विवाहिता रात के अंधेरे में अपने साथ घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और 14 हजार रुपए की नकदी भी लेकर गई है। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को आसपास के क्षेत्र में तलाश की लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया। बाद में पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
1 साल पहले हुई थी शादी
शिकायतकर्ता पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश के मलिकपुर बुढेरण की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों बहुत खुश थे और निगदू थाना के एक गांव में रह रहे थे। 14 अक्टूबर की सुबह करीब ढ़ाई बजे उसकी पत्नी अचानक घर से लापता हो गई। उसे सुबह पता चला कि उसकी पत्नी गायब है। उसने आस पड़ोस में भी ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
रात को बिना किसी को बताए निकली बाहर, गहने और 14 हजार नकद ले गई
शिकायतकर्ता पति ने बताया कि उसकी पत्नी घर की अलमारी में रखी सोने की एक अंगूठी, मंगलसूत्र, कानों की बालियां, नाक की नथनी, पायल और घर में रखे लगभग 14 हजार रुपये लेकर गई है। उसके जाने के बाद रिश्तेदारियों में भी पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी के पास दो मोबाइल सिम कार्ड थे, दोनों ही बंद आ रहे हैं।
शिकायत में बताया पत्नी का हुलिया
पुलिस को दी गई शिकायत में पति ने अपनी पत्नी का हुलिया भी बताया गया है। उसकी लंबाई 5 फुट 2 इंच है और रंग गोरा बताया गया है। घटना के वक्त वह हरे रंग का सूट पहनकर घर से निकली थी। पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा तो पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की। निगदू थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस जांच अधिकारी जोगिंद्र ने बताया कि महिला के लापता होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।