The Haryana
करनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024जींद समाचारराजनीतिरोहतक समाचारवायरलहरियाणा

करनाल के दो विधायकों को मंत्री बनने की उम्मीद:हरविंदर कल्याण के लिए रोड़ समाज ने उठाई आवाज, दिल्ली में डटे हैं रामकुमार कश्यप

(गौरव धीमान) हरियाणा में 17 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी अपने मंत्रिमंडल के साथ पंचकूला में सीएम पद की शपथ लेंगे। करनाल से दो विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होने की दौड़ में हैं। घरौंडा से हैट्रिक बनाने वाले विधायक हरविंदर कल्याण का नाम भी मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा में है और इंद्री से दूसरी बार विधायक बने रामकुमार कश्यप भी मंत्री पद की दौड़ में हैं। बताया जा रहा है कि रामकुमार कश्यप कुछ दिनों से दिल्ली में हैं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। चूंकि करनाल अब सीएम सिटी नहीं रहा और हाल ही में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जनसभाओं के जरिए संकेत दिए थे कि जनता जिसे जिताएगी, हम उसे शीर्ष पर पहुंचाएंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि करनाल से कोई विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होगा, लेकिन वह कौन होगा, यह देखना बाकी है।

रोड़ समाज ने बैठकों के माध्यम से उठाई मांग

घरौंडा विधानसभा में भाजपा की टिकट पर तीसरी बार विधायक बनकर हरविंदर कल्याण ने इतिहास रच दिया है। घरौंडा विधानसभा सीट पर आज तक कोई भी विधायक लगातार तीन बार विधायक नहीं चुना गया है। 2014 में उन्होंने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। ​​इसके बाद 2019 में भाजपा ने फिर से उन पर भरोसा जताया और कांग्रेस के अनिल राणा को हराकर जीत हासिल की। वहीं अबकी बार कांग्रेस के वीरेंद्र राठौर को 4500 वोटों से हराकर हैट्रिक लगाई। चुनाव के दौरान ही समाज के लोगों ने यह मांग उठा दी थी कि अगर हरविंद्र कल्याण हैट्रिक लगाते है तो मंत्री पद पक्का होगा। इसके अतिरिक्त हैट्रिक लगने के बाद से ही रोड समाज ने बैठक करके हरविंद्र कल्याण को मंत्री पद दिए जाने की मांग उठा चुका है।

रोड़ समाज के साथ-साथ 36 बिरादरी में अच्छी पैठ

हरविंद्र कल्याण बीती 10 साल से घरौंडा की जनता के बीच एक्टिव है। रोड बिरादरी पर अच्छा होल्ड है। इसके साथ ही इन्होंने अपने फार्म हाउस में खुले दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनने का काम किया और उनके बीच अच्छी पकड़ बनाई। अच्छी पकड़ का परिणाम इन विधानसभा चुनावों में देखने को भी मिला था। जहां उन्हें जनता ने अच्छी वोटों से जीत दिलाई।

मनोहर लाल व नायब सैनी के नजदीकी

हरविंद्र कल्याण पूर्व सीएम एवं कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल के नजदीकी माने जाते है। मनोहर लाल जब तक सीएम रहे, तब तक घरौंडा विधानसभा पर विशेष आशीर्वाद रहा। इसके बाद सीएम नायब सैनी बने तो उनके साथ भी हरविंद्र कल्याण के अच्छे संबंध रहे। 2019 के विधानसभा चुनावों में ही हरविंद्र कल्याण को मंत्री पद दिए जाने की मांग उठी थी, लेकिन वह सिरे नहीं चढ़ पाई। इस बार मंत्रिमंडल में हरविंद्र कल्याण को शामिल किए जाने की चर्चाएं जोरो पर है और 18 अक्टूबर को हरविंद्र कल्याण सिर्फ विधायक पद की ही शपथ लेंगे या फिर मंत्री पद की भी शपथ लेंगे, वह देखना दिलचस्प होगा।

इंद्री से रामकुमार कश्यप भी दिल्ली में डटे

इंद्री से नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप भी दिल्ली में डटे हुए है। बताया जा रहा है कि रामकुमार कश्यप भी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दौडधूप कर रहे है। कश्यप केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर रहे है। आपको बता दे कि रामकुमार कश्यप भी इंद्री से पहले विधायक रह चुके है और कश्यप समाज भी अपने समाज के विधायक को मंत्री पद दिए जाने की मांग उठा रहा है। ऐसे में देखने वाले बात है कि करनाल जिला को कितने मंत्री मिल पाते है। हालांकि लोकसभा करनाल से सांसद मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली हुई है। हरविंद्र कल्याण को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की मांग हल्कावासी उठा रहे है, जबकि रामकुमार कश्यप मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली में पहुंचे हुए है। ऐसे में किसे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, वह जल्द ही पता चल जाएगा।

Related posts

हरियाणा पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा:- 47 में से 42 आरोपियों को मिल चुकी जमानत; अदालत में HSSC और सरकार की दलीलें नहीं आ रहीं काम

The Haryana

माँ ने पिता को छह वर्षीय बेटी संग आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा, पिता के परिजनों ने फैंसला बदलने के बनाए दबाव

The Haryana

पलवल के 25 परिवारों को सताई बच्चों की चिंता; बेटे की सुरक्षा पर विधवा भी परेशान

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!