The Haryana
कैथल समाचारभिवानी समाचारवायरलहरियाणा

लोहारू में रातों रात उखाड़ दी सड़कें:अगस्त में मास्टिक लेयर से हुई थी तैयार; पब्लिक हेल्थ की कार्रवाई से लोगों में रोष

(गौरव धीमान) हरियाणा के भिवानी के लोहारू में अगस्त माह में तत्कालीन मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से कस्बे में सवा करोड़ की लागत से विशेष तकलीक से मास्टिक लेयर चढ़ाकर सड़कों का सौन्दर्य करण करवाया गया था। उस समय उनकी तरफ से स्पष्ट निर्देश थे कि किसी भी विभाग को पाइपलाइन बिछाने को काम करना हो तो अभी कर ले। बाद में सड़कों को नहीं उखाड़ा जाएगा। लेकिन दो महीने बाद ही पाइपलाइन दबाने के लिए सड़क को उखाड़ा जा रहा है। लोगों में इससे रोष है।

लोहारू में चार प्रमुख रोड देवीलाल चौक से रामलीला ग्राउंड तक, रामलील ग्राउंड से शहीद भगत सिंह चौक, शहीद भगत सिंह चौक से मंडी गेट व मंडी गेट से शास्त्री पार्क तक डामर से बने हुए थे। ये काफी समय से खस्ताहाल थे। सड़क पर पड़े गड्‌ढों से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। आए दिन लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ता था। बरसात के मौसम में तो हालात बद बदतर हो जाते थे।

अगस्त महीने में शहर की इस समस्या के समुचित समाधान के लिए प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने संज्ञान लेते हुए इन मार्गों को नई तकनीक मास्टिक लेयर से बनाने के निर्देश दिए थे और युद्ध स्तर पर कार्य को पूरा किया गया। परंतु केवल दो माह बीत जाने के बाद जनस्वास्थय विभाग द्वारा रातों रात सड़क का उखाड़ दिया गया है। इस पर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। जनस्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई को लेकर शहर के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर प्रशासन इस प्रकार की लापरवाही कर लोगों को परेशानी में डालने का काम कैसे कर सकता है?

Related posts

दिल्ली से बाइक सवार गांव समसपुर जा रहा था पुलिस ने नाके पर तलाशी की और उसकी पेंट की जेब से 70.87 ग्राम हेरोइन बरामद की

The Haryana

हरियाणा के सरकारी स्कूल में डिजिटल बोर्ड से लेकर CCTV कैमरा तक, प्राइवेट स्कूलों को दे रहा मात

The Haryana

बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा में 30 फीसदी तक घटाया पाठ्यक्रम, कोरोना काल में स्कूल बंद रहने के कारण लिया फैसला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!