( गगन थिंद ) हरियाणा के कैथल जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह अब बिना किसी डर-भय के दिनदहाड़े ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं, मामला सीवन कस्बे का है, जहां तीन अज्ञात चोरों ने रेट सीमेंट का काम करने वाले एक दुकानदार के गले से 28 हजार रुपए कुछ ही सेकंड़ में चोरी कर लिए।
सामान खरीदने को लेकर बातों में उलझाया
सीवन पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार रामप्रसाद ने बताया कि उसकी न्यू जनता सीमेंट स्टोर के नाम से रेत-सीमेंट की दुकान है। 14 अक्टूबर को समय करीब 3 से 4 बजे के लगभग, तीन अनजान व्यक्ति एक प्लेटिना मोटरसाइकिल पर आए और तीन में से दो व्यक्तियों ने सामान खरीदने के बहाने उसे बातों में उलझा लिया तथा तीसरे व्यक्ति ने दुकान में घुसकर गल्ला से 28 हजार रुपए निकाल लिए।
दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा किया चेक
वहां से रफू चक्कर हो गए, जब उसने अपनी दुकान का गल्ला संभाला, तो उसमें रखे 28 हजार रुपए गायब मिले, तभी उसने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया, तो पूरी घटना का पता चला। दुकानदार राम प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी उसके गले से पैसे निकलता हुआ दिख रहा है। इस संदर्भ में उसने सीवन पुलिस को शिकायत दे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ केस
वही मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीवन थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि दुकान द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर उन्होंने तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, फिलहाल इस मामले की जांच सीआईए की टीम कर रही है, उम्मीद है कि तीनों चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।