(गौरव धीमान) हरियाणा के जींद मुख्यालय समेत उपमंडल स्तर के सभी नागरिक अस्पतालों में 16 अक्टूबर से ओपीडी का समय बदल जाएगा। बुधवार से अस्पतालों में सुबह 9 बजे से ओपीडी की शुरुआत होगी और 3 बजे तक डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। अब तक अस्पताल सुबह आठ बजे से दो बजे तक खुले रहते थे। सर्दियों के मौसम को देखते हुए अब एक घंटा बाद में ओपीडी की शुरुआत की जाएगी व एक घंटा बाद छुट्टी होगी।
ओपीडी के अलावा दवा लेने और टेस्ट कराने के समय में भी परिवर्तन हो गया है। वहीं दूसरी ओर सर्दी बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बदलते मौसम की वजह से बुखार, जुखाम, खांसी एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल में मरीजों के चेकअप की खातिर ओपीडी पर्ची बनवाने का समय सुबह नौ बजे से तीन बजे तक होगा। इसी समय में दवा की खिड़की खुली रहेगी। अस्पताल में होने वाले विभिन्न तरह के टेस्ट के लिए लैब में सैंपल का समय सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहेगा। फिर दो बजे तक सैंपल रिपोर्ट दी जाती थी।
आगामी 15 अप्रैल तक नागरिक अस्पताल की ओपीडी, टेस्ट एवं दवा लेने का समय यही रहेगा। नागरिक अस्पताल डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि 16 अक्टूबर से अस्पताल के ओपीडी के समय में बदलाव होगा। जो 15 अप्रैल तक नौ बजे ही अस्पताल खुलेगा। इसके बाद ही समय में बदलाव किया जाएगा।