The Haryana
गुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारनूंहवायरलहरियाणा

नूंह की बेटी इशिका बनी हरियाणा चैम्पियन:करनाल में 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड; अब नेशनल लेवल पर दौड़ेगी

(गौरव धीमान) हरियाणा के नूंह में तावडू खंड के गांव जोरासी की इशिका धामीवाल ने 13 से 15 अक्टूबर तक करनाल के कर्ण स्टेडियम में हुई 37वीं हरियाणा ऐथ्लैटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। इशिका की जीत का संदेश घर पहुंचा तो उसके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इशिका गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में कोच अर्जुन के पास अभ्यास करती है।

स्वर्ण पदक को जीतने के साथ ही इशिका का चयन ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए भी हो गया है। इशिका ने बताया कि उसने दौड़ अपने बड़े भाई अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच अजय धामीवाल के कहने पर शुरू करी थी। जो मुझे समय–समय पर गाइड करते रहे है। मैंने पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिला मेवात और अपने गांव का नाम रोशन किया है।

इशिका ने पिछले दिनों स्कूल स्टेट में गोल्ड मेडल जीता है और पिछले साल सीबीएसई स्कूल नेशनल में बेस्ट एथलीट अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी है। इशिका ने इसका सारा श्रेय अपने कोच, बड़े अजय धामीवाल व माता पिता को दिया हैं।

Related posts

गुरुग्राम के सेक्टर-31 में वारदात, लाइट बंद करने के बाद तीनों पर तेजधार हथियारों से वार किए

The Haryana

कैथल में चोरी करते दो युवक काबू, दुकानदार ने फोन पर सीसीटीवी किए चैक

The Haryana

हनीमून के नाम पर हुआ बवाल , ससुर ने दमाद पर फेंक दिया तेजाब

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!