(गौरव धीमान) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला के लाडवा का 21 वर्षीय युवक संदिग्ध हालात में लापता हो गया। युवक करनाल के एक रेस्टोरेंट में काम किया करता था। परिजनों ने आसपास के एरिया में तलाश की लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया। जहां पर युवक काम करता था, वहां का मालिक भी परिजनों को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहा। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। जांच जारी है।
23 अगस्त को हुआ था लापता
मां गुरजीत ने बताया कि नीरज करनाल के एक प्राइवेट रेस्टोरेंट में काम करता था। 23 अगस्त को वह अचानक लापता हो गया। 23 तारीख को ही मेरी नीरज से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। उसके बाद दो महीने से कोई बात नहीं हुई। पीड़ित मां ने बताया कि वे अपने बेटे को ढूंढने के लिए करनाल के रेस्टोरेंट में भी आए थे, लेकिन उन्होंने कुछ सही जानकारी नहीं दी और न ही सीसीटीवी दिखा रहे है। रेस्टोरेंट वाले यह बात कहते है कि तुम कौन होते हो सीसीटीवी फुटेज मांगने वाले। हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है।
15 दिन बाद की थी पुलिस को शिकायत
पीड़ित मां ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर नीरज की हर जगह तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। रेस्टोरेंट वालों की तरफ से सहयोग भी नहीं मिला, जिसके 15 दिन बाद करनाल पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। रेस्टोरेंट वाले ने कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई और न ही बताया कि नीरज कहां पर है। लेकिन आज रेस्टोरेंट वाले नीरज का पर्स भी लेकर आए हुए है और डॉक्यूमेंट भी लेकर आए हुए है। आज ही पर्स दिया है। परिजनों ने बताया कि नीरज डेली अप डाउन नहीं कर सकता था, इसलिए उसे रेस्टोरेंट में ही कमरा दिया हुआ था। उस वक्त कमरे को चेक नहीं करवाया गया। हमे विश्वास था पुलिस कोई कार्रवाई करेगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर आज वे करनाल एसपी ऑफिस पहुंचे है। हमें उम्मीद है कि एसपी कुछ न्याय करेंगे। हमें शक है किसी ने नीरज को लापता किया है।