The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीवायरलहरियाणा

पुंडरी में मंडी के बाहर सड़क पर धान:किसानों के साथ राहगीर भी परेशान, नहीं हो रहा उठान, प्रशासन अनजान

( गगन थिंद ) हरियाणा के कैथल जिले की पुंडरी अनाज मंडी के बाहर सड़क पर धान पड़ी है। जिससे किसानों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात इस कदर खराब है कि पुंडरी के ब्रह्मा चौंक से पाई गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर करीब 2 किलोमीटर तक धन ही धन पड़ी दिखाई दे रही है। अधिकारियों का तर्क है कि धान की आवक ज्यादा होने के कारण सड़कों पर गिराया जा रहा है। जबकि नियम अनुसार मंडी गेट के अंदर ही धन डालने होती है, क्योंकि मंडी के बाहर धान डाली जाती है, तो इससे मार्केट फीस चोरी होने की संभावना अधिक रहती है।

मार्केट फीस की सरेआम चोरी

वहीं कुछ मिलर्स अपने सेलर में सीधे धन डलवा कर मार्केट फीस की सरेआम चोरी कर रहे हैं। इस अधिकारियों की लापरवाही कहें या फिर मिलीभगत ये बड़ा सवाल है। कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी और भाजपा विधायकों द्वारा मंडियों में दौरे के बाद धान खरीद व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। मंडियों में धान की आवक तेज होने और उठान धीमा होने से किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मंडी में जगह कम, 3 सुपरवाइज़र फील्ड में​​​​​​​

किसानों की सोने जैसी फसल मंडियों के साथ-साथ सड़कों पर बिखरी पड़ी है। जब मंडी सचिव गुलाब नैन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि किसान का सीजन पूरे जोर पर है। जहां तक सड़कों पर धान गिरने की बात है, मंडी में कम जगह होने के कारण सड़कों पर डलवाई जा रही है। इस समस्या बारे में कुछ अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया। मार्किट फीस की चोरी ना हो, इसलिए तीन सुपरवाइज़र फील्ड में है।

Related posts

10000 नशीली गोलियां बरामद,गांव खाराखेड़ी में तस्करों ने किया HNCB टीम को कुचलने का प्रयास

The Haryana

एक्सटेंशन लेक्चरर करेंगे CM आवास का घेराव- प्रदर्शन में परिवार भी होंगे शामिल, लंबे समय से मांगों को लेकर पंचकूला में धरने पर बैठे हैं

The Haryana

एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने नशे की रोकथाम को विशेष अभियान चला कर ग्रस्त लोगों का उपचार करवाएं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!