( गगन थिंद ) हरियाणा के हिसार जिले की उकलाना नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने उकलाना नगर पालिका के वार्ड नंबर चार के पार्षद अरुण पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए आज मंगलवार को सभी सफाई कर्मचारी नगरपालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं।
महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार
सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब वह सफाई करने के लिए जाते हैं, तो वार्ड नंबर 4 के पार्षद अरुण द्वारा उनके साथ तथा महिला सफाई कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जिससे वह परेशान हो चुके हैं। जिस कारण उन्होंने अब नगर पालिका कार्यालय के सामने अपना धरना प्रदर्शन शुरू किया है और सफाई कार्य बंद कर दिया है। वह नियमित रूप से शहर में सफाई का कार्य कर रहे हैं।
प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग
उनका प्रयास है कि उकलाना को साफ सुथरा रखा जा सके, लेकिन जिस तरह से पार्षद द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उससे कहीं ना कहीं उन्हें मानसिक रूप से भी ठेस पहुंच रही है। उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार से सभी सफाई कर्मचारी अब परेशान हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं कर्मचारियों द्वारा कार्य बंद करने से आमजन को परेशानी होगी।