( गगन थिंद ) हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला के खेदड़ गांव में एक व्यक्ति की स्कूटी चोरी हो गई। व्यक्ति अपनी स्कूटी खड़ी करके पेशाब करने के लिए गया तो इतनी देर में किसी ने उनकी स्कूटी चुरा ली। पीड़ित ने पहले आस-पास खोजने की कोशिश की लेकिन जब स्कूटी नहीं मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में रोशन पुत्र लीलू राम निवासी गांव खेदड़ ने बताया कि वह फिलहाल हांसी रोड पर बरवाला में रहता है और मजदूरी का काम करता है। युवक ने बताया कि वह रात को करीब 10 बजे अपनी काले रंग की इलेक्ट्रिक स्कूटी मार्का NIJ DELTA को लेकर गांव खेदड़ से बरवाला आ रहा था। रास्ते में वह गाँव खेदड़ के स्कूल वाले बस स्टैंड के पास पहुंचा और स्कूटी को खड़ा करके पेशाब करने चला गया।
जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी स्कूटी वहां से गायब है। उसने आरोप लगाया कि उसकी स्कूटी किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। उसने आसपास व पड़ोस में काफी तलाश कि लेकिन स्कूटी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ स्कूटी चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।