The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

कुरूक्षेत्र में गुरनाम सिंह चढूनी का वीडियो जारी:बोले-मेरे बयान को बीजेपी ने तोड़ मरोड़ किया पेश, कांग्रेस नहीं उठा पाई फायदा

( गगन थिंद )  कुरूक्षेत्र जिले के शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा बीते दिनों बयान दिया था कि बीते वर्षों किसान आंदोलन भाजपा के खिलाफ चलाया था, लेकिन हुड्डा और कांग्रेस फायदा नही उठा पाई। जिसके बाद गुरनाम चढूनी की फजीहत हर जगह हो रही है।

सत्ता पक्ष में आंदोलन, विपक्ष को फायदा

अब किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके दिए हुए बयान को बीजेपी की इट तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है। मीडिया भी इस बयान को बार-बार चला रही है। सत्ता पक्ष में हुए किसी भी आंदोलन प्रदर्शन का फायदा विपक्षी पार्टी को होता है और किसान आंदोलन भी भाजपा की सरकार के दौरान हुआ था, तो सीधे तौर पर आंदोलन का फायदा कांग्रेस पार्टी को हो रहा था।

भाजपा को नहीं करनी चाहिए घटिया हरकत

उन्होंने कहा कि भाजपा की आईटी सेल वीडियो क्लिप कट कट कर दिख रही है, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटिया हरकत बीजेपी को नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन बीजेपी के खिलाफ था, लेकिन इसमें कांग्रेस पार्टी का कोई रोल नहीं था। किसान आंदोलन में लाठियां हमने खाई जेल में हम गए और हम पर मुकदमे दर्ज हुए और फायदा कांग्रेस पार्टी को हुआ।

फैलाई बातों पर यकीन ना करें

चढूनी ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन हुआ। उसमें कांग्रेस की सरकार पंजाब से चली गई और आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा मीडिया को भी भ्रमित किया जा रहा है। कोई भी भाजपा की फैलाई बातों पर यकीन न करें।

Related posts

पानीपत में दुकानदार पर हमला ,बदमाश ने गल्ले में रखी 1 लाख की नकदी भी लूटी, दी जान से मारने की धमकी

The Haryana

शहर के अंदर हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें बंद रहने से अंधेरा छाया,रहने से रात को हादसे का खतरा बनता है

The Haryana

NCW की शिकायत पर कार्रवाई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: बलिदानी कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी पर किया था घटिया कमेंट

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!