(गौरव धीमान) हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद अफसरशाही में फेरबदल होगा। मुख्य सचिव और सीएम के प्रधान सचिव के पदों पर नई नियुक्तियां होंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और अहम पदों पर पोस्टिंग के लिए अफसरशाही लॉबिंग में जुटी है। इसके लिए कुछ अधिकारी तो RSS मुख्यालय तक संपर्क साध रहे हैं। BJP की सरकार बनती देख कर कुछ अधिकारी भविष्य को लेकर चिंतित भी हैं। ये वे अधिकारी हैं जो लोकसभा व विधानसभा चुनाव के रुझान को देख कर पलटी मारने लगे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की ओर से इनको चेतावनी देने वाले बयान भी दिए गए थे। खुद कार्यकारी सीएम नायब सैनी कह चुके हैं कि लापरवाह अफसरों की लगाम कसेंगे। इससे साफ है कि कुछ आईएएस-एचसीएस और आईपीएस-एचपीएस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
TVSN प्रसाद 31 को होंगे रिटायर
इस बीच 1988 बैच के आईएएस अधिकारी एवं मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद 31 अक्टूबर को रिटायर्ड हो रहे हैं। एक लॉबी उन्हें एक्सटेंशन दिलाने की कोशिश कर रही है। वहीं कुछ अधिकारी उनकी कुर्सी पर नजर लगाए हुए हैं।
प्रधान सचिव के लिए लॉबिंग शुरू
सीएम के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के दिल्ली जाने की चर्चा है। दरअसल, उमाशंकर दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जता चुके हैं। उनकी पत्नी दीप्ति उमाशंकर भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। वी उमाशंकर के दिल्ली जाने पर मुख्यमंत्री का अगला प्रधान सचिव कौन बने, इसको लेकर अभी से लॉबिंग शुरू हो गई है।
CMO में नए चेहरों की एंट्री तय
मनोहर लाल के स्थान पर सीएम बनने के बाद नायब सिंह सैनी को मनोहर लाल की टीम मिली थी। उस समय ओएसडी जवाहर यादव, अभिमन्यु और भूपेश्वर दयाल सभी चुनाव लड़ने के लिए पहले ही सीएमओ से जा चुके हैं। ऐसे में इनके स्थान पर नए अधिकारियों या फिर नेताओं की नियुक्ति हो सकती है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार से लेकर कई अन्य पद भरे जाने हैं। संभावना है कि इन पदों पर सीएम सैनी अपने चेहते और कुछ हारे हुए नेताओं को सीएमओ में बुला सकते हैं। इनमें पूर्व मंत्री असीम गोयल और सुभाष सुधा के नाम चल रहे हैं। हालांकि, अंतिम फैसला हाईकमान का होगा।
BJP विधायक बोल चुके- अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे
कुछ दिन पहले पानीपत ग्रामीण सीट से नवनिर्वाचित BJP विधायक महिपाल ढांडा ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा ‘प्रशासन में कुछ लोग तेवर बदल रहे थे। कुछ अधिकारी भी तेवर बदल रहे थे। मैं 15 साल में पहली बार बोल रहा हूं- बख्शेंगे नहीं, जिन लोगों ने चीटिंग की है, बदतमीजी की है, बेईमानी की है। ऐसे लोग टिप्स पर हैं।’ महिपाल ढांडा यहीं नहीं रुके। उन्होंने अफसरों को लेकर आगे कहा, ‘उन्हें (अधिकारियों को) लगता था कि कांग्रेस की सरकार आ रही है, इसलिए पानी भरने चले गए थे। पानी भरने वालों… बख्शेंगे नहीं तुम्हें, ध्यान रखना।’