The Haryana
कैथल समाचारक्राइमजींद समाचारवायरलहरियाणा

कैथल में पिटाई के 2 दिन बाद युवक की मौत:चोरी के शक में शख्स ने पीटा, परिजन छुड़ाने गए तो बोला- बचेगा नहीं

(गौरव धीमान) कैथल जिले में कलायत के गांव बालू में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक युवक पर टुल्लू पंप चोरी करने का आरोप लगाकर एक शख्स ने उसकी डंडों से पिटाई कर दी थी। जिसके दो दिन बाद ज्यादा मारपीट के चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार सुबह गांव पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए और मामले में जांच शुरू कर दी है।

आरोपी ने बोला- ये बचेगा नहीं

विक्रम सिंह प्रजापत निवासी गांव बालू बिढाण पट्टी ने कलायत थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई मोनू चीनाई मिस्त्री का काम करता था। बीते रविवार को दिन में काफी देर तक मोनू घर नहीं आया। जिस पर घरवालों ने उसे ढूंढा तो मोनू, जोगीया राम पंडित के घर में बने बरामदा में बैठा था। जब परिजन वहां पहुंचे तो जोगीया ने हमे कहां कि तुम्हारे लड़के मोनू ने हमारा टुल्लू पंप चोरी किया है। हमने कहा कि मोनू को छोड़ दे हम टुल्लू पंप दे देंगे, इस पर जोगीया बोला कि अब तो छोड़ देंगे लेकिन ये बचेगा नहीं।

आरोपी ने कर दी ज्यादा पिटाई

आरोपी जोगिया ने उस वक्त भी मोनू को लात मुक्के व डंडे से पीट रखा था। सोमवार शाम के समय मोनू हमारे गांव के अड्डे पर बैठा था। विक्रम ने बताया कि वह मोनू को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर ले आया। घर आने पर मोनू ने बताया कि जोगिया ने उसके साथ बहुत ज्यादा मारपीट की है, जिस वजह से उसका सारा शरीर दुख रहा है। फिर शाम को करीब 8 बजे मोनू सो गया।

नहीं चल रही थी युवक की सांसें ​​​​​​​

मंगलवार अल सुबह 2 बजे सुबह उसके माता पिता पानी भरने के लिए उठे हुए थे और चाय बनाई हुई थी। जब मेरी मां चाय लेकर मोनू को देने गयी तो देखा कि मोनू की सांस नहीं चल रही थी। ज्यादा मारपीट के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। इस संदर्भ में कलायत पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।​​​​​​​ कलायत थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जय भगवान ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

हरियाणा: 16 वर्षीय युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने 20 वर्ष की कैद।

The Haryana

कमलेश ढांडा की विधानसभा में मुख्यमंत्री सैनी ने की अपील…कलायत वालों एक बार फिर कमल के फूल को मज़बूत करने का काम करो

The Haryana

अभय चौटाला ने अकाली दल की सरकार बनने का किया दावा, प्रकाश सिंह बादल को बताया किसानों को सच्चा हितैषी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!