The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमनोरंजनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

‘बिग बॉस की फेम बेबीका बोलीं, मैंने बॉडी को लेकर विक्टिम कार्ड नहीं खेला, शरीर को लेकर नीचा दिखाना सही नहीं, किसी की सहानुभूति नहीं ली

‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम बेबिका धुर्वे इन दिनों शो ‘रियलिटी रानीस ऑफ द जंगल’ में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शो के अनुभव और आने वाले प्रोजेक्ट पर खुलकर चर्चा की। इसके अलावा, उन्होंने अपने ऊपर सहानुभूति लेने के आरोपों पर भी जवाब दिया।

शो का अनोखा कॉन्सेप्ट

बेबिका कहती हैं, ‘इस शो के लिए काम करना मेरे लिए बहुत खास और अनोखा अनुभव रहा है। शो का कॉन्सेप्ट बेहद यूनिक है। भारत में ऐसा कोई कॉन्सेप्ट पहले कभी नहीं देखा गया, जिसमें 12 लड़कियां, जो अलग-अलग फील्ड से हैं, जैसे कि आर्टिस्ट्री से लेकर एंटरटेनमेंट तक, एक साथ टेस्ट हो रही हैं। लड़कियों का एक-दूसरे के साथ कॉम्पिटिशन करना और अपने टैलेंट को दिखाना, बहुत दिलचस्प है। मुझे यह जानकर खुशी होती है कि हम नए तरीके से टैलेंट को सामने ला रहे हैं।’

कुछ लड़कियों ने किया गुमराह

क्या ‘बिग बॉस’ का अनुभव, शो में सर्वाइव करने में काम आया था? इस बारे में उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस में रहते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा। कभी-कभी आप फंस जाते हैं, लेकिन मैंने इसे एक अनुभव के तौर पर लिया। बिग बॉस में कैमरा सर्विलेंस है, इसलिए कोई भी गलत नहीं कर सकता। लेकिन इस शो में कैमरा नहीं था। कुछ लड़कियों ने इस स्थिति का फायदा उठाया और मुझे गुमराह किया। इससे मुझे समझ में आया कि हर जगह की अपनी चुनौतियां होती हैं। मेरे लिए सबसे चैलेंजिंग सर्वाइवल टास्क थे, खासकर नॉमिनेशन के बाद। ‘रेस टू कैंप’ से यह तय होता है कि आप लक्जरी में हैं या बेसिक। मैंने सीखा है कि ऐसे लोगों के साथ नहीं रहना चाहिए जिनसे आपकी ट्यूनिंग नहीं बैठती।

सहानुभूति का खेल नहीं खेला

कुछ दिन पहले कंटेस्टेंट सिफात सेहगल ने बेबीका पर आरोप लगाया कि वह अपने बॉडी शेप के कारण सहानुभूति हासिल कर रही हैं। इस पर बेबीका ने कहा, ‘देखिए, सहानुभूति का खेल हर जगह होता है। अगर आप किसी को उसके बॉडी टाइप देखकर घमंडी तरीके से नीचा दिखाते हैं, तो आप खुद घमंडी हुए। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मैंने अपने पोटेंशियल से भी बहुत ज्यादा अचीव कर लिया है। उस शो में मैंने अपने आपको साबित किया है। ऐसे में सहानुभूति की कोई बात नहीं है। जहां किसी कंटेस्टेंट को एक्सपेक्टेशन नहीं थी कि मैं कर पाऊंगी, वहां मैंने कर दिखाया। जो लोग कुछ नहीं कर पाते, वही सहानुभूति की बात करते हैं। मैंने तो सब कुछ किया है। मैं इस तरह की दया नहीं मांगती, भले ही कुछ लोग फेम के लिए ऐसा कर रहे हों।’

अब कंटेस्टेंट नहीं, रियलिटी शो होस्ट करना चाहती हूं

बेबिका ने आगे कहा कि वह अब रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के रूप में भाग नहीं लेना चाहती। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब मेरा समय होस्टिंग करने का है। मैंने पहले ही कंटेस्टेंट बनने का अनुभव ले लिया है। अब मैं एक नई दिशा में बढ़ना चाहती हूं। मैं एक होस्ट बनना चाहती हूं क्योंकि मुझे लोगों को जज करना और उनकी असलियत को समझना बहुत पसंद है। जब मैं लोगों से मिलती हूं, तो मैं उनके बारे में जल्दी समझ जाती हूं। मेरा मानना है कि मैं एक लीडर की भूमिका में बहुत अच्छा काम कर सकती हूं। मैं चाहती हूं कि ऑडियंस मुझे इस नई भूमिका में देखें, जहां मैं न केवल कंटेस्टेंट्स की कहानी सुनाऊंगी बल्कि उन्हें समझाने और मार्गदर्शन करने का भी काम करूंगी।’

पैरानॉर्मल फिल्म पर काम कर रही हूं

बेबिका ने अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया, ‘मैं हाल ही में गाने रिकॉर्ड कर रही हूं और तीन म्यूजिक वीडियो पर काम कर रही हूं। इसके अलावा, मैं एक पैरानॉर्मल फिल्म पर भी ध्यान दे रही हूं, जिसका प्रॉसेस चल रहा है। इस मूवी को पोस्ट-प्रोडक्शन में थोड़ा समय लगेगा, शायद एक साल से ज्यादा। मैंने इसकी कहानी खुद लिखी है। मुझे लगता है कि इसका नजरिया ऑडियंस को एक अलग अनुभव देगा।’

Related posts

क्रिसमिस की तैयारियों से पहले चर्च में बने कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर हुआ हंगामा

The Haryana

भाजपा के पूर्व मंत्री की बढ़ी मुश्किलें:चुनाव आयोग ने डीसी से मांगी रिपोर्ट, एसपी को धमकी देने का आरोप

The Haryana

सीईटी परीक्षा मामले में युवा कांग्रेस द्वारा सरकार को 4 दिन की चेतावनी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!