हिसार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और युवक एक दुकान पर बैठा था। हमलावरों ने वहीं पर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम सोनू बताया गया है जो बुगाना गांव का रहने वाला था। घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने हिसार-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सामान लेने के बहाने आए हमलावर
मिली जानकारी के अनुसार हमलावर दुकान में सामान लेने के बहाने आए हुए थे और इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। सूचना के अनुसार करीब 3-4 गोली मृतक सोनू के लगी हुई है और मौके पर ही उसकी मौत हो गई फिलहाल ग्रामीणों ने रोड जाम किया हुआ है।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
वही घटना स्तर पर फोरेंसिक टीम पहुंची और सबूत जुटाने शुरू कर दिए। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण और परिवार वाले हिसार चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आरोग्य के गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण अड़े हुए हैं।