The Haryana
कुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणा

कैथल पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच:बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की जांच, आरोपी गुरमेल और जीशान अख्तर के दोस्तों से पूछताछ

(गौरव धीमान)कैथल में आज मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की जांच करने के लिए पहुंची। सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी गुरमेल और जीशान अख्तर के कैथल से सम्बन्ध में जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच पिछले दो दिनों से उनके संपर्क में आने वाले युवकों से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों टीमों में दो इंस्पेक्टर सहित की 15 पुलिसकर्मी कैथल आए हुए हैं, फिलहाल पूछताछ के बाद अब तक किसी की भी गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जानकारी के मुताबिक टीमें कैथल में कई दिन और रहेगी और हत्याकांड के आरोपी गुरमेल और जीशान अख्तर के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगी।

मुंबई में NCP नेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाला एक शूटर गुरमेल सिंह (23) हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है। गुरमेल का गांव नरड़ है। 31 मई 2019 को उसने कैथल के रुद्री मंदिर के पास दोस्त के भाई की बर्फ के सुए से 52 वार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने उसे कैथल जेल भेज दिया।

जेल में सुधरने की जगह वह गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में आ गया। जब उसे जमानत मिली और वह बाहर आया तो गांव में ज्यादा दिन नहीं रुका। वह मुंबई चला गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस के गुर्गों ने ही उसे मुंबई बुलाया था। इसके बाद उसके लॉरेंस गैंग की टॉप लीडरशिप से अच्छे संबंध बनते गए। ग्रामीणों के मुताबिक गुरमेल के पिता की मौत हो चुकी है। गांव वालों के मुताबिक वह करीब 6 महीने पहले गांव आया था। हालांकि उसके बाद से फिर नहीं लौटा।

Related posts

DSP Murder Case: ठिकाने बदल रहा था बार-बार मुख्य आरोपी शब्बीर, फोन था बंद; ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

The Haryana

पलवल के 25 परिवारों को सताई बच्चों की चिंता; बेटे की सुरक्षा पर विधवा भी परेशान

The Haryana

जयपुर-दिल्ली हाईवे: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, 1 कावंड़िये की मौत, जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लगाया जाम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!