The Haryana
कैथल समाचारपंजाबवायरलहरियाणाहादसा

कैथल में पंजाब के युवक की मौत:लाइन में खड़ी ट्राली के नीचे सो रहा था, ड्राइवर ने चला दिया ट्रैक्टर

(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल जिले में पराली के बंडलों से भरी ट्राली के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान वर्लषीय लखबीर सिंह  के रूप में हुई है, जो पंजाब के मानसा जिला में हीरोकलां का निवासी था।

मृतक लखविंदर खरकड़ा गांव से पराली के बंडलों से भरी ट्राली लेकर सुबह 6 बजे कांगथली में बने पराली प्लांट में आया था, जो अपनी बारी के इंतजार में अन्य ट्रैक्टरों की लाइन में लगाकर ट्राली के नीचे सो गया। इसके कुछ देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक्टर को चलाकर आगे कर दिया जिसके नीचे सोए लखविंदर के ऊपर से पराली के बंडलों से भरी ट्राली निकल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद सीवन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई, उसके साथियों द्वारा मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया। मृतक के घर में एक बूढ़ी मां, पत्नी और एक 10 साल का बेटा है। घर में कमाने वाला लखविंदर एकलौता था जो अपने परिवार का सहारा था। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है।

Related posts

पीड़ित व्यक्ति को व्हाट्सएप पर आई थी कॉलऑस्ट्रेलिया में बैठा एक व्यक्ति ने भानजा बनकर ठगे सात लाख रुपये,

The Haryana

भैंस के सम्मान में रखा मृत्युभोज, दूर-दूर से पहुंचे रिश्तेदार और सगे संबंधी

The Haryana

भाजपा की सरकार बनते ही गुंडागर्दी का आलम फिर से हुआ शुरू : आदित्य सुरजेवाला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!