The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिसरकारी योजनाएंहरियाणा

विभाग बंटवारे से पहले मंत्रियों का दिल्ली डेरा, विज को गृह न मिलने के आसार; श्रुति को एक्साइज, आरती को खेल संभव

( गगन थिंद )  हरियाणा में विभागों के बंटवारे से पहले मंत्रियों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। राव नरबीर, रणबीर गंगवा और गौरव गौतम ने आज सुबह दिल्ली में CM नायब सैनी से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे

नायब सैनी बीती शाम को कैबिनेट मीटिंग और कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दिल्ली रवाना हो गए थे। यहां वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि नेताओं के साथ चर्चा के बाद अगले एक-दो दिन में मंत्रियों को विभाग बांट दिए जाएंगे।

मंत्रिमंडल के सबसे सीनियर मंत्री अनिल विज को इस बार गृह मंत्रालय न मिलने के आसार हैं। इसकी वजह यह है कि CM के गृह, वित्त एवं नगर व ग्राम विकास विभाग अपने पास रखने की संभावना है। इससे पहले मनोहर लाल खट्‌टर की सरकार में अनिल विज के पास होम और हेल्थ की जिम्मेदारी थी।

विज को शहरी निकाय-हायर एजुकेशन

इस बार के पोर्टफोलियों में अनिल विज को शहरी निकाय और उच्च शिक्षा विभाग मिलने की संभावना है। इससे पहले के टर्म में नायब सैनी ने थानेसर से विधायक रहे सुभाष सुधा को इन विभागों की जिम्मेदारी थी। वहीं उद्योग और वाणिज्य विभाग विपुल गोयल को दिए जाने के आसार हैं। पहले टर्म में सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी देखने वाले महिपाल ढांडा को इस बार कृषि, पशुपालन और मत्सय विभाग दिया जा सकता है।

श्रुति को एक्साइज और आरती राव को खेल विभाग मिल सकता है

श्रुति चौधरी को आबकारी एवं कराधान विभाग मिलने की संभावना है। जबकि सहकारिता विभाग श्याम सिंह राणा को मिलने की चर्चा है। जाट लैंड से जीतकर आए पार्टी के ब्राह्मण चेहरे डॉ अरविंद शर्मा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मिलने की उम्मीद है। जबकि खेल एवं महिला व बाल विकास विभाग आरती राव को मिलने की संभावना है।

राव नरबीर को PWD विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है

इसके अलावा कृष्ण कुमार बेदी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मिल सकता है, जबकि राव नरबीर को PWD व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग मिलने की संभावना है। कृष्ण लाल पंवार को बिजली, जेल और आवास विभाग दिए जा सकते हैं, जबकि रणवीर गंगवा को पंचायत विभाग मिलने की संभावना है। प्रदेश का शिक्षा विभाग गौरव गौतम को मिलने की उम्मीद है, जबकि राजेश नागर को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मिलने की संभावना है।

2 दिन पहले CM समेत 13 मंत्रियों ने ली शपथ

2 दिन पहले नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा CM पद की शपथ ली है। उनके साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली। जिनमें सबसे ज्यादा 5 चेहरे ओबीसी वर्ग से हैं। जाट, ब्राह्मण और SC वर्ग से 2-2 मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा पंजाबी, राजपूत और वैश्य बिरादरी से एक-एक मंत्री बनाया गया है।

नए बनाए मंत्रियों में अनिल विज, कृष्णलाल पंवार, राव नरबीर, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और कृष्ण बेदी पहले मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा रणबीर गंगवा पिछली BJP सरकार में डिप्टी स्पीकर थे। नए चेहरों में अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, आरती राव, श्रुति चौधरी और गौरव गौतम पहली बार मंत्री बने हैं।

Related posts

डीएफओ जितेंद्र अहलावत के खिलाफ कारवाई न होने पर सदन में हंगामा;

The Haryana

वित्तीय सहायता मिलेगी 80 हजार रुपये बीपीएल परिवार डा. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना अंतर्गत उठाए मकान मरम्मत का लाभ

The Haryana

बाइक सवार ने मारी गाड़ी मे टक्कर घायल व्यकि्त ने अस्पताल पुहचना पर तोड़ा दम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!