The Haryana
अंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारवायरलहरियाणा

धान के अवशेष जलाने के अलग अलग 14 मामलों में 14 आरोपी गिरफ्तार

(गौरव धीमान) सरकारी आदेशों की अवहेलना करके धान के अवशेष जलाने के अलग अलग 14 मामलों की जांच के दौरान 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना चीका पुलिस के एसआईएचसी गौरव कुमार की टीम द्वारा आरोपी बारु राम को गिरफ्तार किया गया।

गुहला में आरोपी गिरफ्त में

थाना गुहला पुलिस द्वारा 3 मामलों में एचसी बिरेंद्र सिंह, एएसआई भूपेंद्र व एचसी वेदपाल की टीम द्वारा आरोपी गांव चक्कू लदाना निवासी रन्जोट सिंह, रामथली निवासी अमरीक सिंह व गांव खरौदी निवासी तेलुराम को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना ढांड पुलिस द्वारा 3 मामलों में एचसी नरेंद्र, एएसआई बलकार की टीम द्वारा आरोपी गांव बरोट निवासी राजेंद्र व गांव चुहड़माजरा निवासी जिले सिंह को काबू कर लिया गया।

पुंडरी में हुई गिरफ्तारी

थाना पुंडरी पुलिस द्वारा 5 मामलों में एचसी विकास, पीएसआई दीपक कुमार, पीएसआई गगनदीप , एचसी विनोद कुमार व एचसी नरेंद्र की टीम द्वारा आरोपी गांव सिरसल निवासी कृष्ण लाल, गांव दुलयानी निवासी सतपाल, गांव भाना निवासी राकेश कुमार, सिरसल निवासी रामफल व गांव जाम्बा निवासी भीम सिंह को गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया

कृषि अधिकारी की शिकायत अनुसार उपरोक्त आरोपियों द्वारा पराली के अवशेष जलाकर सरकारी आदेशों की अवहेलना की गई थी। जिस बारे अलग अलग थानों में मामले दर्ज किए गए। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी राजेश कालिया द्वारा किसानों से अपील की गई कि कोई भी पराली के अवशेष ना जलांए। फसल के अवशेष न जलाकर पर्यावरण को साफ-स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।

Related posts

सौन्दर्यकरण में छौत के राजकीय उच्च विद्यालय ने किया प्रथम स्थान हासिल

The Haryana

कैथल जिले में अब 5 हजार लोगों के बनेंगे पक्के मकान, पिछले साल 812 लोगो को मिली पक्की छत

The Haryana

हरियाणा CMO में तैनाती के लिए लॉबिंग में लगे अधिकारी:चुनाव में पलटी मारने वाले IAS-IPS निशाने पर; मुख्य सचिव 31 को होंगे रिटायर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!