The Haryana
All Newsकैथल समाचारमनोरंजनहरियाणा

NIILM विश्वविद्यालय कैथल में धूमधाम से मनाया जाएगा दीपावली उत्सव

(RICHA DHIMAN ) कैथल, एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता को को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद ने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर हरित दीपोत्सव समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में, विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है जिसमें हरियाणा के सुप्रसिद्ध लोकप्रिय पॉप कलाकार के.डी., एम.डी., मनीष मस्त और सुभाष फौजी मुख्य रूप से भाग लेने आ रहे हैं और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस कैथल राजेश कालिया  शिरकत करेंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र अपनी स्किल का प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिसमें होटल मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, फाइन आर्ट्स, फैशन डिजाइनिंग, फार्मेसी एवं सोशल साइंस के छात्र छात्राएं शामिल है।

जानकारी देते कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद
जानकारी देते कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद

कार्यक्रम में डिस्प्ले के लिए ऑटोमोबाइल्स कंपनियां भी शिरकत करेंगी। विश्वविद्यालय के होटल एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा फूड कोर्ट के रूप में विभिन्न प्रकार के स्नैक्स और स्वीट्स के स्टोर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के हरियाणवी संस्कृति गाने एवं समूह नृत्य, एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय से बाहर के छात्र- छात्राएं एवं सांस्कृतिक कलाकार निशुल्क रूप से भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा या फिर विश्वविद्यालय प्रांगण में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉक्टर मनोज कुमार ,डॉक्टर एकता चहल विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related posts

कुरूक्षेत्र एसपी ने किए जारी सख्त आदेश, किरायेदार व नौकर करवाएं पुलिस वैरिफिकेशन

The Haryana

अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा- इनकी नीतियां जिम्मेदार

The Haryana

PNB का अधिकारी बन अंजाम दी वारदात,जन्मतिथि और पिन नंबर पूछकर खाते से निकाली नकदी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!