The Haryana
All Newsकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहादसा

कैथल में बच्चे को सांप ने काटा:सरकारी स्कूल में बेंच पर बैठा था, इलाज के दौरान हुई मौत

(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल जिले के गांव चंदाना में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय रोहित की सांप के काटने से मौत हो गई। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि घटना लगभग 11 बजे की है। वहीं मृतक के ताऊ के लड़के ने बताया कि स्कूल में साफ-सफाई नहीं थी, तभी क्लास के बेंच में सांप पहुंचा।

उंगलियों के बीच आई हुई थी सूजन

सुबह दो क्लास लग चुकी थी, जब क्लास के कुछ बच्चे रोहित को उसके पास लेकर आए। रोहित के दाहिने हाथ की उंगलियों के बीच सूजन आई हुई थी। उसने तभी स्कूल के दो अध्यापकों को उसे अस्पताल ले जाने के लिए भेज दिया और वह उसके मां-बाप को लेने के लिए चला गया, जो खेत में काम कर रहे थे। अस्पताल में इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई, रोहित के परिवार में चार बहने व एक भाई रह गया है।

आज ही होगा पोस्टमॉर्टम

अस्पताल में डॉक्टर ललित ने बताया कि बच्चे को सांप ने काटा हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पोस्टमॉर्टम किया जाना है, जिसके बाद बच्चे के शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। बच्चे की नाजुक कंडीशन थी, इसलिए रिकवर नहीं कर पाए। हालांकि सभी प्रकार के ट्रिटमैंट शुरू कर दिए गए थे, परंतु बच्चा रिकवर ना कर पाने के कारण नहीं बच पाया।

पैन उठा रहा था बच्चा

वहीं स्कूल प्रिंसिपल महेश कुमार ने बताया कि बच्चे का कहना था कि पैन उठा रहा था और बेंच में कहीं उंगली फंस गई होगी। जिसके कारण अब परेशानी हो रही है। जिस पर तुरंत प्रभाव से 2 टीचरों को बुलाकर बच्चे को इलाज के लिए कैथल भेजा गया, ताकि समय रहते समस्या का पता चल सके और उसका उपचार हो सके। क्योंकि गांव में ही इलाज करवाना संभव नहीं था।

बेंच के पाइप में छिपा था सांप

मैं स्वयं बच्चे के परिजनों को लेने के लिए उनके खेत में पहुंचा। जैसे ही मैं वापस चला, तो फोन आया कि क्लास में चैक करवा लीजिए कि कोई सांप वगैरा तो नहीं है। हमने जांच की, तो पाया कि बेंच के पाइप में सांप छिपा हुआ था, जिसे निकाल कर मार दिया गया है और टीचरों को भी सूचित किया कि सांप ने काटा है। डॉक्टरों द्वारा बच्चे का इलाज शुरू किया जा चुका था, लेकिन वह बच नहीं सका।

Related posts

स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रेनों पर असर; चाररिश का धाम में 6 हजार श्रद्धालु फंसे; 11 राज्यों में तेज बाअलर्ट

The Haryana

सफाई टेंडर खुलने का मामले पर सीनियर डिप्टी मेयर बोले; 1.60 करोड़ के टेंडर को भ्रष्ट नेताओं की शह पर 3.54 करोड़ में दिया

The Haryana

रेलवे फाटक बंद रहने से शहर में बनी रही जाम की स्थिति

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!