The Haryana
All Newsकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीहरियाणा

कैथल पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण, एसपी बोले- जिले में नहीं पनपने देंगे अपराध

Kaithal police launched operation attack, SP said - will not allow crime to flourish in the district

( गगन थिंद ) कैथल  पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण चलाया, इस दौरान पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त 22 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से अवैध शराब व नगदी बरामद की गई।                               पुलिस पी.आर.ओ ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 56 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 268 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों की धरपकड़ की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के 8 मामलों में 8 आरोपी काबू करके 27 बोतल देसी व 12 बोतल हथकढी शराब व 730 लीटर लाहन बरामद किया है। वहीं जुआ सट्टा के 2 मामलों में 3 आरोपियों को काबू किया गया, जिनके कब्जे से 6 हजार 260 रुपए बरामद हुए।

9 भगोड़े आरोपी भी काबू

इसके अतिरिक्त 9 भगोड़े आरोपियों को भी काबू किया गया। इसके साथ ट्रेफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई करते हुए गलत लेन में वाहन चलाने के 35 चालान किए गए। इसके साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक भी किया गया।

एसपी ने की आमजन से अपील

एसपी ने आमजन से भी किसी भी प्रकार की आपराधिक सूचना व शरारती तत्व बारे सूचना देने बारे अपील की है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा और जिले में अपराध बिल्कुल भी पनपने नहीं दिया जाएगा।

Related posts

हरियाणा में एक साथ जली 8 चिताएं:दशहरे पर किसी के भी घर नहीं जला चूल्हा

The Haryana

भाजपा ने नहीं करवाया कैथल में एक भी नया काम,वोट माँगने का नहीं उनका अधिकार,यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का है : आदित्य सुरजेवाला

The Haryana

नेशनल हाईवे पर काली पलटन पुल पास मिनी ट्रक से टकराया शव वाहन: इसमे 10 से ज्यादा लोग घायल; दिल्ली-चंडीगढ़ GT रोड पर हुआ हादसा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!