(गौरव धीमान) नगर परिषद शहर के चौकों को भव्य बना रही है, जिससे शहर का सौंदर्यीकरण बढ़ेगा। दो चौक पहले से निर्माणाधीन हैं। अब तीसरे चौक की भी नव निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
जल्द लगेगा टेंडर
पार्षद प्रवेश शर्मा ने बताया कि अर्जुन नगर स्थित भगवान परशुराम चौक का नव निर्माण करवाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही टेंडर लग जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में चौक पर भगवान का परसा और उनके तीर कमान के दर्शन होंगे।
जल्दी ही भव्य नव निर्मित चौंक के दर्शन
जबकि इस समय वाला ढांचा हटा दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले नगर परिषद ने चंदाना गेट पर महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से चौक का निर्माण शुरू करवाया हुआ है। ये अपने आप में भव्य होगा। ये अगले दो माह में तैयार हो जाएगा। वहीं पिहोवा चौक के पास सर छोटू राम चौक का भव्य निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। ये चौक भी देखने लायक होगा। इससे पहले शहर में गेट और तोरण द्वार बन रहे हैं। आने वाले दिनों में शहर के प्रत्येक कोने में भव्य चौक और गेट दिखाई देंगे।