The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

बाबा रामदेव का हरियाणा में हरिद्वार से बड़ा गुरुकुलम बनाने का ऐलान, 1 लाख से अधिक बच्चे आचार्यकुलम में करेंगे शिक्षा ग्रहण

By loving, I have laid the foundation stone: Baba Ramdev has laid a wonderful peg, announced to build a bigger Gurukulam than Haridwar in Haryana.

( गगन थिंद )  हरियाण के  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरिद्वार पहुंचे। नायब सैनी ने पतंजलि के आचार्यकुलम में वार्षिक महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव ने हरियाणा के चुनावी परिणामों का जिक्र करते हुए कहा – हरियाणा वालों ने तो प्रेम कर चाला पाड़ दिया गजब का खूंटा पाड़ दिया। कार्यक्रम में बाबा रामदेव और जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने नायब सैनी की जमकर तारीफ भी की। इसके साथ ही मंच से ही योग गुरु रामदेव ने घोषणा करते हुए कहा कि पतंजलि की तर्ज पर ही हरिद्वार से भी बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम हरियाणा में बनाएंगे।

स्वामी रामदेव बोले- मोदी करते हैं सैनी की तारीफ

रामदेव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी नायाब हैं, अतुलनीय हैं। मेरी 2-3 बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नायब सैनी के संदर्भ में बात हुई, तो वो आपके लिए 2 शब्द हमेशा प्रयोग करते हैं।   इतना विनम्र और इतना पुरुषार्थी और इतना धैर्यवान हमारे देश में ऐसा दूसरा कोई और मुख्यमंत्री नहीं है। हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखते हैं और मोदी जी इनको अत्यंत स्नेह करते हैं। हरियाणा वालों ने तो प्रेम कर चाला पाड़ दिया गजब का खूंटा गाड़ दिया। ऐसा खूंटा गाड़ दिया, जिसको कोई उखाड़ नहीं सकता। ऐसे मुख्यमंत्री को अभिनंदन है। पूरे हरिद्वार की ओर से आपका यहां पधारने पर स्वागत करते हैं।  वहीं स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने कहा कि नायब सिंह सैनी केवल हरियाणा के मुख्यमंत्री ही नहीं हैं, मुझे ऐसा लगता है कि वो भारत के भविष्य भी हैं।

सैनी बोले- हम रामदेव का सहयोग करेंगे

कार्यक्रम में नायब सिंह सैनी ने कहा कि पतंजलि आचार्यकुलम के 12वें स्थापना दिवस पर मुझे हरिद्वार में आने का मौका मिला है। यह मेरा सौभाग्य है। आचार्यकुलम की स्थापना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। आज मैं भी इसके स्थापना दिवस पर हरिद्वार आया हूं और आज ही के दिन हरियाणा में आचार्यकुलम और गुरुकुलम बनाने की बड़ी घोषणा योग गुरु बाबा स्वामी रामदेव ने की है। घोषणा के पूरा होने के बाद हरियाणा में कई देशों से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आएंगे।

रामदेव ने कहा- 1 लाख से अधिक बच्चे आचार्यकुलम में आएंगे

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज आचार्यकुलम के स्थापना दिवस के मौके पर हरिद्वार के आचार्यकुलम से भी भव्य, दिव्य और बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम की आधारशिला हरियाणा में रखने की घोषणा की गई है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इसकी आधारशिला भी हरियाणा में दिखने लगेगी। 1 लाख से अधिक बच्चे इस आचार्यकुलम में शिक्षा ग्रहण करेंगे। आचार्यकुलम में चरित्र निर्माण और देश के लिए कार्य करने के गुर सिखाए जाएंगे। उम्मीद है कि हरियाणा में बनने वाला आचार्यकुलम विश्व का बहुत बड़ा केंद्र बनेगा।

Related posts

10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होगी

The Haryana

नकाबपोश चार बदमाशों ने बंधक बनाकर आभूषण कारीगरों से लूटे 25 तोले सोने के गहने और 2 लाख की नकदी

The Haryana

वॉट्सऐप पर नए फीचर्स की लगी लंबी लाइन ; एक दो नहीं, बल्कि अब पूरे 3 सुविधाओं का मज़ा ले पाएंगे यूज़र्स

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!