किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सलमान खान को बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा, ‘यह समाज से जुड़ा मामला है। सलमान खान को मंदिर जा कर माफी मांग लेनी चाहिए। नहीं तो जेल में बंद आदमी (लॉरेंस बिश्नोई) पता नहीं कब टपकवा दे।’ उन्होंने आगे कहा कि लॉरेंस बदमाश आदमी है।
नरेश टिकैत ने कहा था- सलमान ने गलती की है
हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी सलमान खान से माफी मांगने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था, ‘सलमान खान ने बहुत बड़ी गलती की है। उसे बिश्नोई समाज से माफी मांग कर अपना पल्ला छुड़ा लेना चाहिए। पूरे हिंदू समाज और देश से माफी मांगे कि भाई मुझसे गलती हुई, मुझे ऐसा नहीं करना था। सभी मुसलमान अच्छे हैं। इसमें सारे समाज का दोष नहीं है।’
अनूप जलोटा बोले- सलमान को बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए
कुछ समय पहले सिंगर अनूप जलोटा ने भी कहा था कि भले ही सलमान खान ने काले हिरण की हत्या न की हो। लेकिन उन्हें बिश्नोई मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। उन्हें परिवार और करीबियों की सेफ्टी के लिए यह कदम उठा लेना चाहिए।
राकेश टिकैत ने कहा – मेरी सलमान से छोटी सी रिक्वेस्ट है कि वह अपनी, फैमिली और करीबी दोस्तों की भलाई के लिए मंदिर में जाकर माफी मांगें। मुझे यकीन है कि वे उनकी माफी स्वीकार कर लेंगे। सलमान को जाना चाहिए और फिर सुरक्षित जीवन जीना चाहिए। यह मामले को उलझाने का समय नहीं है। चाहे उन्होंने मारा हो या नहीं, सलमान को माफी मांगनी चाहिए। झगड़े में फंसने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा।