The Haryana
All Newsकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीपानीपत समाचारवायरलहरियाणा

हरियाणा में देर रात पेट्रोल पंप से 4 बदमाश 8 लाख रुपए लुट हुए फरार, दो कर्मचारी समेत ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, वारदात के बाद पुलिस ने शहर में की नाकाबंदी

(गौरव धीमान) हरियाणा के सोनीपत में रविवार देर रात हथियार समेत बदमाशो ने पेट्रोल पंप से लुटे 8 लाख रुपए। बदमाशों ने पेट्रोल पंप के 2 कर्मचारियों व ट्रक ड्राइवर को भी गोली मारी थी । घटना को अंजाम दे लुटेरे फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कर्मचारियों से पूछताछ कर पुलिस ने शहर में की नाकाबंदी, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। लूट का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लुटेरे कर्मचारियों को गोली मारते और लूट करते दिख रहे हैं।

कार में सवार होकर आए लुटेरे

दिल्ली-पानीपत नेशनल हाईवे 44 पर गांव नाथूपुर स्थित टीडीआई के सामने गर्व पेट्रोल पंप है। यहां बीती रात करीब 9 बजे कार सवार होकर 4 युवक पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर अपनी कार खड़ी कर दी। इसके बाद वे हाथों में पिस्तौल लेकर सीधे पेट्रोल पंप के केबिन में पहुंच गए। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालक केबिन के अंदर बैठा हुआ था। बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर पैसे लूटने की कोशिश की। उसने विरोध किया। इस पर उसकी पिटाई कर दी।

2 कर्मचारियों को मारी गोली

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 2 कर्मचारी नन्हा और संजीव केबिन के अंदर आ गए। उन्होंने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी। दोनों के पैर में गोली लगी। इसके बाद बदमाशों ने वहां रखी नकदी एक बैग में भरी और भागने लगे। इसी दौरान पेट्रोल भराने आए एक ट्रक चालक ने बदमाशों का विरोध किया तो उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

दिनभर की बिक्री का पैसा लूटकर फरार

पेट्रोल पंप संचालक राकेश ने बताया कि पंप कर्मचारी नन्हा, संजीव, एक चालक को गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट्रोल पंप पर दिनभर की बिक्री का करीब 7 से 8 लाख रुपए वहां रखे थे। अभी पूरी गिनती और हिसाब-किताब होना बाकी है। बदमाश सारा पैसा लूटकर ले गए।

 

पुलिस अधिकारी नवीन कुमार ने बताया

हमें सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप पर लूट हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कार पर 4 लोग आए थे। कितने पैसे लूटे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

आरटीआई से खुलासा सीवन में विकास के नाम पर हुआ घोटाला , देखे क्या है पूरा मामला

The Haryana

कैथल में रणदीप व आदित्य सुरजेवाला ने फिर दिए भाजपा व आम आदमी पार्टी क़ो झटके, भाजपा, आम आदमी पार्टी व मनरेगा मेट साथियों ने आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन

The Haryana

गोपाल कांडा को सियासी जीवनदान:गीतिका सुसाइड केस में नाम आने के बाद कांडा को मंत्री पद छोड़ना पड़ा,

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!