गौरव धीमान) कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने कैथल जिले में प्रशासनिक अधिकरियों के साथ बैठक की। सांसद ने कैथल नगर परिषद के इओव कुलदीप मलिक को निर्देश और चेतावनी देते हुए कहा की कोई भी सफाई कर्मचारी किसी भी जज या जिले के अधिकारी के आवास पर नही जायगा। अगर आज के बाद सफाई कर्मचारी आवास पर भेजा तो भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर उचित करवाई होंगी ।
नगर परिषद के पास 270 सफाई कर्मी
बता दें कि सांसद नवीन जिंदल सोमवार को जिला सभागार के अधिकारियों की केंद्र स्तरीय सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे। जहां शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत के कर रहे थे, तभी उनके संज्ञान में मामला आया कि नगर परिषद के 53 कर्मचारियों को अधिकारियों की कोठियों पर सफाई करने के लिए लगाए हुए हैं। इसलिए शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, जिसको लेकर सांसद नवीन जिंदल ने कुलदीप मलिक से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इस समय नगर परिषद के पास 270 के करीब सफाई कर्मचारी है, जिनमें से 53 कर्मियों को जिले के जज व उच्च अधिकारियों की कोठियां सफाई करने के लिए लगाया हुआ है, जो परमानेंट वहीं सफाई करते हैं।
जज और अधिकारियों को दिए गए अपने स्टाफ
यह बात सुनकर सांसद नवीन जिंदल ने तुरंत बोला कि जब सरकार ने उनको अपना स्टाफ दिया हुआ है, तो फिर वह नगर परिषद का स्टाफ क्यों लिए हुए हैं। उन्होंने उनकी बगल में बैठे डीसी को भी बोला कि आप भी नगर परिषद के कर्मचारी को अपनी कोठी पर नहीं रखेंगे, वह बोले कि जब एक सांसद सफाई कर्मचारियों को अपनी कोठी पर सफाई करने के लिए नहीं बुला रहा तो फिर ये जज और अधिकारी के घर भी नहीं जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मेरे कहने के बाद भी आपने कर्मचारियों को नहीं हटाया तो फिर यह माना जाएगा कि आप अधिकारियों को कर्मचारियों के रूप में रिश्वत दे रहे हैं। और आप पर भ्रष्टाचार का केस किया जाएगा।