The Haryana
All Newsकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

दिवाली से पहले मातम, इकलौते बेटे की मौत, 12 साल बाद मन्नतों से पैदा हुआ

Mourning before Diwali, death of only son, born after 12 years with wishes

( गगन थिंद ) कैथल में  बेहद दुखद हादसा हुआ ,  जहां एक बाइक ने 12 साल के बच्चे, हर्ष आलोक, को टक्कर मार दी। रविवार को हुए इस दुर्घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना दिवाली के उत्सव से पहले एक परिवार की खुशियों को बुरी तरह प्रभावित कर गई है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है मृतक हर्ष आलोक 2 बहनों का इकलौता भाई था। मृतक के मामा ने बताया कि 12 साल बाद मन्नतों से पैदा हुआ और 12 साल की उम्र में चला गया। बेटे की मौत की सूचना के बाद से पिता बेहोश हो गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, शव को मॉर्च्युरी में भेज दिया गया है। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

नई स्कूटी चला रहा था

मृतक के मामा नरेंद्र ने बताया कि मेरा भांजा गली में नई स्कूटी चला रहा था, इसी बीच एक बाइक सवार ने आकर उसे टक्कर मार दी, जिससे मेरे भांजे के सिर में गंभीर चोट लगी। उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। इसके बाद हमने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जब हम उसे चंडीगढ़ ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है, अगर रफ्तार कम होती तो चोटें कम लगतीं। हर्ष आलोक कक्षा 8वीं का छात्र था। इस हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

बेटे की मौत से पिता बेहोश

लड़के के पिता अपने बेटे की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और बार-बार बेहोश हो रहे हैं, दिवाली से पहले इस सदमे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जांच अधिकारी पारस कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जिसमें बच्चे को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Related posts

बेजुबान के साथ बर्बरता: हरियाणा के सोनीपत में सांड की पीठ पर फेंका तेजाब घायल सांड को इलाज के लिए गन्नौर बीएसटी गौशाला में ले जाया गया

The Haryana

करनाल में CA ऑफिस से 30 लाख की चोरी:मौजूदा और पूर्व स्टॉफ पर संदेह, DVR और नेटवर्किंग सिस्टम भी ले गए साथ

The Haryana

दुकान से चांदी की पायल चोरी मामले में सास-बहु गिरफ्तार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!