(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल जिले के मुंदडी गांव में दिवाली की रात पटाखे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच में हुए विवाद में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। इसके अलावा मृतक के दो अन्य भाई भी छर्रे लगने से घायल हुए है। जिनका इलाज कैथल के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
युवक गली में फोड़ रहे थे पटाखे
पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार देर रात 11 बजे की है, मृतक साहिल दुकान पर घर का सामान लेने गया था, जब वह वापस आया, तो रास्ते में उनके गांव के कुछ युवक गली में पटाखे फोड़ रहे थे, तभी मृतक साहिल ने उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहा तो वह उसके साथ झगड़ा करने लगे जिस बीच पटाखे फोड़ रहे हो कौन है साहिल की पिटाई कर दी।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना की सूचना जब साहिल के परिजनों को लगी, तो वह भी वहां पहुंच गए, तभी उनमें से संजू नामक युवक ने उसको गोली मार दी, जो साहिल के माथे में लगी। जिसको इलाज के लिए कैथल अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।