The Haryana
करनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारजींद समाचारवायरलहरियाणाहादसा

करनाल के कैथल रोड रेलवे फ्लाइओवर में आई दरार, पुल निचे लगा जेक गिरा, बड़े वाहनों को किया डायवर्ट

(गौरव धीमान) हरियाणा के करनाल में कैथल रोड स्तिथ रेलवे फ्लाइओवर पर मंडरा रहा खतरा। फ्लाईओवर के निचे लगा सपोर्ट जेक अचानक गिर गया, जिसके चलते फ्लाईओवर 3 से 5 इंचन निचे धंस गया। दरार आने से लोग चिंतित हो गए। वहा के निवासिओं द्वारा पुलिस को सुचना दी गई, पुलिस ने मोके पर पहुचकर फ्लाईओवर का  जायजा लिया। फ्लाईओवर से लगातार वाहनों की आवाजाही जारी है, जिससे कोई बड़े हादसे की आशंका बनी हुई हैं।

ट्रैफिक के दबाव से हिलने लगा फ्लाइओवर

प्रत्यक्षदर्शी सुनील, हरभजन व रोहित ने बताया कि सुबह-सुबह जैक गिरने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद जब भी फ्लाइओवर से वाहन गुजरते हैं, पुल में कंपन महसूस होता है। लोगों ने डर के चलते फ्लाइओवर के नीचे रखे अपने सामान को हटाना शुरू कर दिया है और आसपास के लोगों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है। फ्लाइओवर के पास रह रहे लोगों में भय का माहौल है और वे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं।

भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया

​​​​​​​फ्लाइओवर के जैक गिरने की सूचना मिलने पर रामनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से फ्लाइओवर के दोनों ओर से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई और बाहरी वाहनों को काछवा फ्लाइ ओवर और गोगड़ीपुर फ्लाइ ओवर की तरफ से डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि किसी भी दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके।

प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी गई सूचना

​​​​​​​रामनगर थाना के SHO प्रवीन कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। संबंधित विभाग से जल्द से जल्द फ्लाइ ओवर की मरम्मत कराए जाने की अपेक्षा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्थिति का जल्द समाधान निकालने की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Related posts

‘बड़ी खुशखबरी’, मामला आरक्षण फायदे से जुड़ा है, हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के इन लोगों को मिलने वाली है

The Haryana

किसान आन्दोलन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला , कहा किसान सीधा हमारे पास आए या अपना प्रतिनिधि भेजे , डल्लेवाल का इलाज कराएं

The Haryana

घरौंडा के रेलवे फाटक के पास झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, हलवाई की भाभी को आई रोने की आवाज, साल में था लिपटा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!