( गगन थिंद ) करनाल के असंध के राहड़ा गांव में बदमाशों ने जींद बायोएनर्जी एलएलपी के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करते हुए पराली के गट्ठरों में आग लगा दी। गार्ड ने बताया कि बदमाश पराली का स्टॉक नहीं होने देने की धमकी दे रहे थे। घायल गार्ड का मेडिकल कराया गया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पराली के स्टॉक करने का विरोध
जींद बायोएनर्जी एलएलपी के मैनेजर नरेंद्र बालदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कंपनी ने गांव राहड़ा स्थित मंडी सेंटर में 8 हजार से अधिक पराली के बंडल रखे हुए थे। इन बंडलों की सुरक्षा के लिए सुखदेव सिंह को गार्ड नियुक्त किया गया था, लेकिन 1 नवंबर को कुछ बदमाश स्टॉक एरिया में घुस आए। जब गार्ड ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने गार्ड के साथ मारपीट की और धमकी दी कि वे भविष्य में यहां भूसे के बंडल नहीं रखने देंगे। इतना ही नहीं एक बदमाश ने भूसे के बंडलों में आग भी लगा दी।
पराली में लगाई आग, गार्ड को दी धमकी
बदमाशों ने गार्ड को जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि अगर दोबारा पराली के गट्ठे स्टॉक किए तो दोबारा आग लगा देंगे। गार्ड ने किसी तरह अपनी जान बचाई और कंपनी प्रबंधन को पूरी घटना की जानकारी दी। नरेंद्र ने बताया कि इस घटना से न सिर्फ कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि हरियाणा सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन योजनाओं पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि एक तरफ सरकार फसल अवशेष प्रबंधन पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी तरफ पराली के गट्ठों के स्टॉक का विरोध कर रही है।
पुलिस ने किया बदमाशों पर केस दर्ज
मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। असंध थाना के जांच अधिकारी श्रीभगवान ने बताया कि राहड़ा गांव में पराली के स्टॉक में आग लगाने, गार्ड के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।