The Haryana
कुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारवायरलहरियाणाहादसा

गुहला चीका में सुबह 4 बजे फटे 2 सिलेंडर, 2 बच्चिओं की मौत, आधे घंटे लेट हुई एंबुलेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड

हरियाणा कैथल जिले के गुहला चीका ब्ल्बेडा रोड वार्ड नंबर 3 पर एक घर में रखे 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। इस विस्फोट ने घर को  पूरी तरह तहस नहस कर दिया हैं। मलबे के निचे दबने से 2 लड़कियों की मृत्यु हो गई। इसी बीच परिवार के सदस्य भी  गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  घायलों को नजदीकी गुहला के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही हैं। सुचना मिलने के बाद पुलिस भी मोके पर पहुची। मृतकों की पहचान दो साल की सुरभि व 16 साल की  कोमल  के रूप में हुई है। यही 2 महिलाओं को टांग में चोट लगी हैं।

ब्लास्ट से हुई बिल्डिंग खत्म व टूटे पडोसी घरो के शीशे

पड़ोसी बलजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे के आसपास बड़ा धमाका हुआ, जिसमें उनके पास लगने वाले कई घरों की दीवारों में दरार आ गई तो वहीं कई घरों के शीशे भी टूट गए। 2 सिलेंडर इकट्ठे फटने के कारण धमाका बहुत भयंकर था, एक बार तो उन्हें लगा कि शायद उनके घर में ही कोई सिलेंडर वगैरा फटा हैं , लेकिन बाद में देखा कि उनके पड़ोस में एक बिल्डिंग को ब्लास्ट ने तहस-नहस कर दिया है।

आधे घंटे लेट हुई, एंबुलेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड

बलजीत ने बताया कि हादसे के आधे घंटे बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तब तक आसपास के लोगों ने घायलों को अंदर से निकाल लिया था। पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची जो हादसे में हताहत हुए लोगों के नाम वगैरह नोट करके चली गई।

पटियाला ले जाते समय रास्ते में बच्चियों न तोडा दम

परिजनों ने बताया कि हादसे में घायल परिवार के सभी सदस्यों को पहले गुहला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के लिए पटियाला ले जाते समय रास्ते में बच्चियों ने दम तोड़ दिया। लड़कियों की मां, दादी व दादा के इलाज के लिए पटियाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

गुहला चीका के विधायक देवेंद्र हंस ने कहा 

बड़ी दुखद घटना है। अभी प्रशासन देख रहा है कि घटना के क्या कारण रहे। पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी। प्रशासन भी सहयोग कर रहा है।

Related posts

दीप सिद्धू की मौत का मामला- आरोपी ट्राला चालक को अदालत से मिली जमानत, पुलिस ने की थी रिमांड की मांग

The Haryana

हरियाणा में कांग्रेस ने EVM को हार का जिम्मेदार ठहराया, दलाल ने कहा- लोकतंत्र का मजाक उड़ाया

The Haryana

हरियाणा के हिसार जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया सास-बहू की मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!