(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल जिले के एस. पी राजेश कालिया के दिशा-निर्देश पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जिला नागरिकों को नशे की लत व नुकसान और साइबर सम्बधिंत अपराधों से अवगत करके उन्हें जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ माह अक्टूबर के दौरान सफलता हासिल की गई है। शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 56 मामलों में 74 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।
7 मामले दर्ज करके 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर माह दौरान संपत्ति विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 13 मामलों में 25 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 20 लाख 39 हजार 750 रुपए मूल्य की चोरी शुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत 7 मामले दर्ज करके 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 41.13 ग्राम अफीम, 16 किलो 511 ग्राम डोडा पोस्त, 19.56 ग्राम हेरोइन व 412 ग्राम गांजा तथा 1 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई।
31 मामलों में 31 आरोपी गिरफ्तार
अक्टूबर माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 31 मामलों में 31 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 76 बोतल हथकड़ी शराब, 624.25 बोतल देसी शराब, 158 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 1130 लीटर लाहन बरामद किया गया है। अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 1 मामले में 1 आरोपी को काबू करके एक अवैध देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया।
इसके साथ साथ जुआ/सट्टा के 4 मामलों में 8 आरोपियों को काबू करके 61410 रुपए जुआ सट्टा राशि बरामद की गई। इसके अतिरिक्त अक्टूबर माह दौरान पुलिस द्वारा 6 बेल जंपर, 4 पी.ओ. अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।