(गौरव धीमान) कलायत के गांव खरकपांडवा में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से मारपीट कर 24,000 रुपए लुट हुए फरार। सेल्समैन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। खरकपांडवा के अशोक कुमार द्वारा कलायत पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि एसएस फिलिंग स्टेशन खरक पांडवा पर बतौर सेल्समैन का काम करता है।
रात के ढाई बजे 2 बदमाश पंप की निगरानी कर बुलाए साथी
7 नवंबर की रात को करीब 12 बजे वह, जोरा और सचिन रात की ड्यूटी पर थे। रात के करीब 2.30 बजे के आस-पास दो लड़के बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने न तो पैट्रोल डलवाया और पंप पर मौजूद व्यक्तियों की निगरानी करने लगे। तभी करीब 5 से 10 मिनट के बाद तीन व्यक्ति और एक मोटरसाइकिल पर आए।
चोबीस हजार के साथ आधार कार्ड लूटकर ले गए बदमाश
5 युवकों ने उसे कहा कि आपके पास जितने पैसे हैं सभी निकालकर हमारे को दे दो। हमने उनको पैसे देने से इन्कार किया तो उन 5 व्यक्तियों ने मैनेजर के ऑफिस के अन्दर आकर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और जेब से करीब 24000 रुपए के साथ-साथ मेरा आधार कार्ड लूटकर जबरदस्ती ले गए। आरोपियों ने उसे डंडों से व थप्पड़ मुक्कों से काफी चोट मारी। उसके साथियों ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।