The Haryana
अंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारजींद समाचारपलवल समाचारपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारवायरलसिरसा समाचारसोनीपत समाचारहरियाणाहिसार समाचार

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की होंगी स्वास्थ्य जांच, बीमार होने पर बस कंडक्टरों को मिलेगी छुट्टी, सभी हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप में लगेंगे मेडिकल केंप

(गौरव धीमान) हरियाणा में बीमार बस कंडक्टरों को रेस्ट दिया जाएगा। सभी रोडवेज वर्कशॉप में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल केंप लगाए जाएंगे। परिवहन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा गया। विभाग की तरफ से हर जिले के सिविल सर्जन से सम्पर्क बनाने के लिए रोडवेज महाप्रबंधक को अधिकृत किया गया है। मेडिकल कैंप लगाने की पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अंबाला से शुरुआत की गई है। इसके बाद पूरे प्रदेश में इसे शुरू किया जाएगा। हाल ही में परिवहन मंत्री अनिल विज ने रोडवेज बस के ड्राइवरों और कंडक्टरों की स्वास्थ्य जांच के लिए विभागीय अफसरों को सख्त हिदायत दी थी। विज के आदेशों की पालना को लेकर अब अफसर सतर्क हो गए हैं।

बीमार होने पर कर्मचारियों को मिलेगा रेस्ट 

दरअसल परिवहन मंत्री के पास रोडवेज यूनियन की ओर से ड्राइवरों और कंडक्टरों के स्वास्थ्य की जांच करवाने की मांग की थी। विज ने यूनियन की मांग को स्वीकार करते हुए गत दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में अफसरों को मैडीकल कैंप लगाने के निर्देश दिए गए थे। विभागीय अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्य जांच होने से कर्मचारियों को पहले से बीमारियों का पता चल जाएगा और यदि किसी कर्मचारी में कोई रोग पाया जाएगा तो उसको रैस्ट भी मिलेगा।

650 नई बस खरीदेगी हरियाणा सरकार 

परिवहन मंत्री विज ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार जल्द ही 650 नई बसें खरीदेगी । इनमें 150 एसी बसें और 500 नॉन एसी बसें शामिल होंगी, जिसकी अनुमति आगामी हाई पावर परचेज कमेटी में अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि इन बसों में बीएस 6 मापदंड के इंजन होंगे।

Related posts

10 वर्षीय बच्चे पर टूटा शराबी पिता का कहर, तोड़ीं हड्डियां, बचाने आई पत्नी को भी बेल्ट से पीटा

The Haryana

स्काउट एंड गाइड शिविर में महिला से चार व्यक्तियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज

The Haryana

जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी के विद्यार्थियों लिए 79 बच्चों का चयन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!