The Haryana
अंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणा

मुंदड़ी गांव में दीवाली पर गोलीकांड: हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा

(गौरव धीमान) कैथल के मुंदडी गांव में गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को अपनी गिरफ्तारी में लिया है। यह आरोपी मूंदड़ी के संजु उर्फ कर्ण के तौर पर पहचान हुई है। पुलिस ने कोर्ट में पेश करके उसे दो दिन के रिमांड पर  लिया है।

12वीं कक्षा पास कर भाइयों संग करता था मेहनत-मजदूरी 

कैथल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मुंदड़ी गांव निवासी राजपाल उर्फ राजा की शिकायत अनुसार उसके तीन लड़के और एक लड़की है। सबसे छोटा लड़का साहिल 12वीं कक्षा पास करके अपने भाइयों के साथ मेहनत-मजदूरी करता था। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसका लड़का सावन अपने मोटरसाइकिल पर मुंदडी के बस स्टैंड पर बनी दुकान से पटाखे लेने गया था। वहां पर उसकी पटाखे चला रहे गांव के संजू से किसी बात पर कहासुनी और मारपीट हो गई।

संजू ने कहे जाति सूचक शब्द और की मारपीट 

संजू ने उसके लड़के को जाति सूचक शब्द भी कहे और उसकी मोटरसाइकिल को डंडे से तोड़ दिया। सावन ने यह सारी बात घर आकर राजा व परिवार के लोगों को बताई। इस पर उसके लड़के साहिल ने अपने मोबाइल नंबर से संजू को फोन करके अपने भाई के साथ मारपीट बारे में पूछा तो संजू व साहिल की मोबाइल पर कहा सुनी हो गई।

संजू ने दोनाली से साहिल को मारा सीधा फायर 

उसने बताया कि रात करीब सवा 10 बजे वह और उसका लड़का साहिल व अरुण, शुभम, मन्नू व उसका लड़का पवन और दो अन्य लड़के संजू की ओर से की गई मारपीट का उलाहना देने के लिए संजू के घर जा रहे थे। जब वे स्टैंड के पास पहुंचे तो सामने गली के मोड़ पर संजू अपनी दोनाली बंदूक लिए सड़क पर खड़ा था। साहिल ने संजू से कुछ पूछा तो उसने बंदूक से साहिल पर सीधा फायर कर दिया। गोली सीधी उसके लड़के के माथे पर आंखों के पास लगी व काफी छर्रे उसके शरीर पर लगे।

संजु लगातार जाती को लेकर गली देता हुआ गोलियां दागता रहा। 

गोली लगने से साहिल मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया। उसके बावजूद संजू अपनी बंदूक से लगातार फायर करता रहा और ऊंची आवाज में जाति को लेकर गालियां भी देता रहा। साहिल को गोली लगने के बाद वे उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बड़े बेटे को भी छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गया और अस्पताल में दाखिल है।

संजू को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

वारदात काे लेकर थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच डीएसपी रोहताश कुमार, एसडीयु प्रभारी एसआई रमेश कुमार, एएसआई मोहन लाल की टीम द्वारा करते हुए आरोपी मुंदड़ी निवासी संजू उर्फ कर्ण को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी काे व्यापक पूछताछ के लिए कोर्ट से 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related posts

हम तीनों मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन हाईकमान तय करेगा-रणदीप सुरजेवाला

The Haryana

प्रदेश में प्ले स्कूलों में दिए जाएंगे अलमारी, मेज-कुर्सी: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय खरीद समिति ने दी मंजूरी

The Haryana

हरियाणा CM 2 दिन के लिए आएंगे करनाल- पिछले साल जिस गांव में किसानों के विरोध के चलते कार्यक्रम रद्द हुआ था, उसी में स्वागत समारोह

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!