The Haryana
All Newsकैथल समाचारचुनाव 2024वायरलहरियाणा

पूंडरी सिट से भाजपा विधायक ने महिला सरपंच के लिए टिप्पणी की वीडियो चर्चा में है, सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतनिधि को कहा सरपंचनी को बुला दो हमे भी थोड़ी फिलिंग आ जाएगी

(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, दो तीन दिन पुराना यह वीडियो बताया जा रहा है। विधायक चुनाव जितने के बाद अपने हलके में धन्यवादी दौरे कर रहे हैं। गांव फरल में स्थित फल्गु तीर्थ पर जब वह कार्यकम के दौरान वहा पहुंचे, तो उस मंच पर गांव की महिला सरपंच नही थी।

विधायक की महिला सरपंच पर टिप्पणी, हल्के में हुई चर्चित  

उसकी जगह सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह आए हुए थे, अपने संबोधन के दौरान जब विधायक ने सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है, तो सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर है, तभी विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि को बोला कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने आया है।

विधायक सतपाल जांबा महिला सरपंच के ऊपर की गई यह टिप्पणी हलके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

प्रतिद्वंद्वी को 2200 वोटों से हराया था

बता दे कि सतपाल जांबा ने पहली बार भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ा है और अपने प्रतिद्वंद्वी को 21 हजार वोटों से हराया था, उनका भाई गांव का मौजूदा सरपंच है। भारतीय जनता पार्टी में आने से पहले सतपाल जांबा हलके में सफाई अभियान को लेकर चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ महीने पहले तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भाजपा पार्टी को जॉइन किया था।

भाजपा ने खेला था बड़ा दाव

उनके सामने टिकट की दौड़ में आधा दर्जन के करीब भाजपा नेता थे, परंतु पार्टी ने उन सभी में से सतपाल जांबा को टिकट देकर बड़ा दाव खेला था। जिसमें वह कामयाब हो गए और सतपाल जांबा भारी मार्जिन से जीतकर पूंडरी के विधायक बने।

Related posts

कम नहीं हो रही BJP की मुश्किलें, अब पूर्वमंत्री बच्चन सिंह आर्य ने छोड़ी पार्टी, महम सीट पर भी बगावत

The Haryana

कोरोना व ओमिक्रोन से लोग घबराये नहीं बल्कि सजग रहे :- रामचंद्र जडौल

The Haryana

यूक्रेन से अब तक 1014 विद्यार्थी वापस लौटे, 123 फंसे, 59 से नहीं हो रहा संपर्क

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!