The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपॉजिटिव ख़बरवायरलसरकारी योजनाएंहरियाणा

डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, कैथल में रक्तदान शिविर आयोजित, 41 यूनिट रक्त एकत्रित

( गगन थिंद )  डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, कैथल में आज कॉलेज की यूथ रेड क्रॉस और एन. एस. एस. इकाई द्वारा एचडीएफसी बैंक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का शुभारम्भ नगर परिषद् चेयरपर्सन सुरभि गर्ग और कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भाम्बू ने किया।

सुरभि गर्ग ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान महादान है और युवाओं को इसमें बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। इसलिए एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों को आगे आना चाहिए । आज शिविर में 41 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया।
यूथ रेड क्रॉस के काउंसलर डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त अति आवश्यक होता है। कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है। इसलिए रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं। इसलिए कॉलेज में पढने वाले युवाओं को आगे आना चाहिए ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भाम्बू ने बताया कि इस प्रकार के शिविर युवाओं को समाज से जोड़ते हैं और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करते है। डॉ. भाम्बू ने बताया कि वर्ष 2024का रक्तदान का नारा है रक्तदाताओं, आपका धन्यवाद! यह नारा दुनिया भर में रक्त प्लाज्मा और प्लेटलेट दाताओं के प्रति उनके जीवन रक्षक दान के लिए आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।
शिविर में यूथ रेड क्रॉस के काउंसलर डॉ. अभिषेक गोयल, एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशील कुमार, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अनिश गाँधी, सीनियर अधिकारी अंकित आहूजा, डॉ. मोनिका जाखड़ , प्रो. सरिता, प्रो. कमल किशोर, प्रो. अनिल ललित आदि सभी उपस्थित रहे और डॉ. सुशिल कुमार, प्रो. रामगोपाल, संजय जांगडा, संजीव कुमार और अन्य स्टाफ सदस्यों सहित विद्यार्थियों ने रक्तदान किया ।

Related posts

श्री अकाल तख्त पर पांच सिंह साहिबान की बैठक आज: आ सकते हैं कई बड़े आदेश

The Haryana

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी, उनसे पांचों गारंटी पूरी करवाना मेरी जिम्मेदारी : अरविंद केजरीवाल

The Haryana

झज्जर में रेवाड़ी के वृद्ध की मौत: होटल में करता था काम, छुछकवास रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!