The Haryana
कुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारपंजाबवायरलहरियाणा

कैथल में धुंध के कारण दो ट्रकों में टक्कर, कट मारते ही पलटा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर मौत, घर में अकेला था कमाने वाला

(गौरव धीमान) कैथल में  सुबह घनी धुंध के कारण दो बड़े ट्रकों की टक्कर से एक ड्राईवर की मौत हो गई। जबकि दूसरा ड्राइवर ट्रक छोड़ भाग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान  28 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह निवासी कंडियाल जिला संगरूर पंजाब के तौर पर हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र कल यमुनानगर से अपने ट्रक में रेत भरकर लाया था, जिसको पंजाब लेकर जा रहा था, सुबह करीब 7 बजे वह कैथल से संगतपुरा रोड पर स्थित पाड़ला गांव के पास एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका हुआ था।

कट मार ट्रक सडक पर खड़े ट्रक पर पलटा

उन्होंने कहा कि जब वह चाय पीकर अपने ट्रक में बैठा तभी पंजाब की तरफ से एक चावल से भरा ट्रक आ रहा था।, जैसे ही धर्मेंद्र के ट्रक के पास पहुंचा तभी उसके ड्राइवर ने अचानक ट्रक को कट मारा। जो बेकाबू होकर ढाबे के पास खड़े धर्मेंद्र के ट्रक के ऊपर पलट गया। जिससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार 

इसके बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचित किया। बाद में मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया।

परिवार में मां बाप पत्नी और दो बच्चे सभी पर टुटा दुखो का पहाड़ 

मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र के परिवार में इसके मां बाप के अलावा पत्नी व दो बच्चे है। जिनमें एक 11 वर्षीय लड़की और एक 8 साल का लड़का है। धर्मेंद्र ही अपने परिवार का कमाने वाला था। जिसकी मृत्यु होने के बाद अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Related posts

भव्य बिश्नोई के कार्यक्रम में गए व्यक्ति की गाड़ी फूंकी:मुंह ढककर बाइक पर आए 2 युवक, पहले पेट्रोल छिड़का, फिर लगाई आग

The Haryana

क्रेडिट कार्ड का धोखे से नंबर पुछकर रुपए निकालने के मामले में दो काबु

The Haryana

दिल्ली में यमुना ने बजाई खतरे की घंटी, CM केजरीवाल ने बुलाई आपातकालीन बैठक, केंद्र से भी मांगी मदद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!