The Haryana
अंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारजींद समाचारवायरलहरियाणाहादसा

नारनौंद में घने कोहरे से सड़क हादसा, हरियाणा रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, दो दर्जन सवारियां घायल

(गौरव धीमान) हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में वीरवार को कोहरे के चलते एक भीषण हादसा हुआ। जींद हांसी रोड स्थित माजरा प्याऊ आईटीआई के पास, घने कोहरे की वजह से हरियाणा रोडवेज की बस और धान से भरे ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 20 से 25 सवारी घायल हो गईं, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं।

घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया

हादसे के बाद पुलिस और आपातकालीन सेवा डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को निकटवर्ती नारनौंद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बस चालक और ट्रक चालक दोनों भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

नारनौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान के अनुसार, घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त सड़क पर इतना घना कोहरा था कि वाहन चालकों को सही से द्र्श्यता नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे से जुड़ी सभी घटनाओं की छानबीन की जा रही है।

अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी है

हादसे के बाद, घायल सवारियों को इलाज के लिए हांसी, हिसार और नारनौंद के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया। कई घायलों को निजी अस्पतालों में भी भर्ती किया गया है। हादसे के कारण सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

Related posts

पूंडरी शहर में पानी की निकासी न होने से दुकानदार परेशान हो रहे है

The Haryana

हरियाणा: मां का रो-रोकर बुरा हाल, स्कूल में जहरीले जीव के काटने से 10वीं के छात्र की मौत

The Haryana

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस सहित 36 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 31 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!