The Haryana
कैथल समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारवायरलहरियाणाहादसा

ओवरस्पीड से बेकाबू हो पेड़ से टकराई कार, दो की गई जान, दो एडमिट

(गौरव धीमान)  हरियाणा के नारनौल में ओवरस्पीड के चलते कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की जान चली गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मृतक युवक मौसेरे भाई के सगाई समारोह में शामिल होने गए थे। गहली से  धरसू गांव जाने वाली रोड पर हुए हादसे पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहा युवको को कार से निकला गया, और हस्पताल भेजा गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया गांव गहली में सगाई का कार्यक्रम था। यह सगाई गांव गहली के रहने वाले आकाश (26) के मौसेरे भाई की थी। जिसमें उसके दोस्त गांव गहली के रहने वाले सुरेंद्र (45), अमित(30) और रघुनाथपुरा का रहने वाला विजेंद्र (25) भी शामिल होने आए थे।

रात साढ़े ग्यारह बजे निकले चारो दोस्त , पेड़ से टकराई कार 

पुलिस ने आगे बताया कि शुक्रवार रात 11.30 बजे चारों एक कार में सवार होकर निकले। वह किसी काम से गांव गहली से धरसू जा रहे थे। जब वे गांव धरसू के पास पहुंचे तो कार तेज गति की वजह से बेकाबू हो गई। इसके बाद कार सीधे पेड़ से जा टकराई। स्पीड तेज होने से पेड़ से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने गाड़ी से बहार निकल मृतको को शवगृह और घायलों को इलाज के लिए भेजा 

हादसे का पता चलते ही नारनौल की सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उस वक्त कार पेड़ से टकराई हुई थी। वहीं चारों युवक बुरी हालत में कार के अंदर ही फंसे हुए थे। पुलिस ने तुरंत चारों युवकों को एक-एक कर बाहर निकाला।जिसमें पता चला कि गहली के आकाश और सुरेंद्र की मौत हो गई है। वहीं गहली के अमित और रघुनाथपुरा के विजेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस ने जख्मियों को नागरिक अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए।

Related posts

आठवीं पास जोगिद्र चार साल से सुरजीत के साथ मिलकर युवकों को फर्जी तरीके से भेज रहा था विदेश..

The Haryana

11.30 बजे कांग्रेस की बैठक शुरू; संगठन में बदलाव और गुटबाजी को लेकर मंथन

The Haryana

जयपुर-दिल्ली हाईवे: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, 1 कावंड़िये की मौत, जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लगाया जाम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!