कैथल, 16 नवंबर (रीचा धीमान) राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने शिरकत की, जबकि डीएसपी सुशील प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय से डॉ. अभिषेक गोयल ने मीडिया के बदलते परिवेश पर अपना व्यक्तव्य दिया।
सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मीडिया प्रजातंत्र का सशक्त प्रहरी है। न्यायपालिका, विधायिका व कार्यपालिका के बाद मीडिया को चौथा स्तंभ के रूप में जाना जाता है। पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से समाज को न केवल दिशा देते हैं बल्कि समस्याओं को उजागर करते है, जिससे सरकार व प्रशासन द्वारा उन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए उनका समाधान किया जाता है। पत्रकार समाज का एक आईना होता है। उन्होंने आह्वान कि मीडिया को सकारात्मक नजरिया रखते हुए जनता की आवाज को उठाना चाहिए और तथ्यों के आधार पर सही खबर प्रकाशित करनी चाहिए।
डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा कि मीडिया जहां एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के स्तंभों में से एक के रूप में कार्य करता है, वहीं विभिन्न पत्रकार दर्पण के रूप में कार्य करते हैं। आप द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित की जाने वाली खबर एवं रिपोर्ट काफी असर देखने का मिलता है। सरकार, प्रशासन व समाज आपकी खबरों पर संज्ञान लेते हुए उन कमियां को दूर करते हैं। प्रेस व पुलिस दोनों का आपस में पूरा तालमेल होना जरूरी है, ताकि समाज में एक अच्छी व्यवस्था कायम की जा सके।
डॉ. अभिषेक गोयल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में समय के साथ-साथ काफी बदलाव देखने को मिला है। प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया की बात करें तो खबर को सबसे पहले और तेज गति से दिखाने की होड़ लगी हुई है। पत्रकारों को चाहिए कि आम व्यक्ति तक सही, सटीक, विश्वसनीय व गुणवत्तापूरक खबर पहुंचाने का काम करें। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनुभव को भी सांझा किया। इसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार सतीश सेठ, नवीन मल्होत्रा, प्रदीप हरित, ललित शर्मा, सुनील राविश ने भी राष्ट्रीय पे्रस दिवस पर अपने विचार रखें और शहर की समस्याओं के बारे में नगराधीश व डीएसपी को अवगत करवाया।
सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी अमित कौशिक ने अतिथिगणों एवं पत्रकारों का स्वागत किया और हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर आईसीए राहुल शर्मा, लेखाकार अंकुश शर्मा, जयपाल रसुलपुर, प्रदीप ढुल, रविंद्र शांडिल्य, सुनील जांगड़ा, मनोज मलिक, कमल, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र तंवर, मोहित गुलाटी, विरेंद्र पुरी, ऋचा धीमान, प्रवेश बहादुर, रमेश तंवर आदि मौजूद रहे।